Crime News : फिटनेस सेंटर में यूपी के साथ में बैक टच का और धर्मांतरण के प्रयास का मामला सामने आने से हिंदू टाइगर फोर्स ने जमकर हंगामा कर दिया। मामले में आरोपी के ऊपर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
कहा का है पूरा मामला
पूरा मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर का है जहां एक फिटनेस सेंटर में युवती के साथ में बीएड टच और धर्मांतरण की आप खुद पिता के द्वारा फिटनेस सेंटर के ट्रेनर पर लगाए गए हैं। पीड़ित ड्यूटी उक्त फिटनेस सेंटर में रिसेप्शनिस्ट के पद पर काम करती है। युवती का आरोप है कि फिटनेस ट्रेनर अमन खान अपने आप को अमन राज बंद करके उक्त लोकेशन में काम करता था। आरोपी मौका पाकर की वीरता को बेड टच करता था और उसे हमेशा इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित भी करता था।
मामले में टाइगर फोर्स की एंट्री
जबलपुर हिंदू टाइगर फोर्स को जानकारी लगते ही उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया थाने पहुंच करके न केवल विरोध दर्ज किया बल्कि आरोपी जिम ट्रेनर के खिलाफ अपराध भी दर्ज कराया गया है। वहीं पुलिस ने मामले में सक्रियता बढ़ाते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश भी कर दिया है।
छांगुर बाबा का कनेक्शन ?
मामले में सनसनी के आरोप लगाते हुए हिंदू टाइगर फोर्स के सदस्य अक्षय के द्वारा कहा गया है कि जिस तरीके से यूपी के छांगुर बाबा के बारे में खुलासा हुआ है कि वह है मुस्लिम लड़कों को पैसे देकर के हिंदू लड़कियों को फसाने का काम करता था हमें लगता है कि इसका कनेक्शन भी छांगुर बाबा के साथ में है। इसके अलावा हमें यह भी शंका है कि यह कहीं ना कहीं किसी भी मुस्लिम संगठन से जुड़ा हुआ है जो इस तरह के लव जिहाद का प्रोपेगेंडा हमारे देश में कर रहे हैं। अगर लड़की आवाज नहीं उठाती तो आज वह किसी सूटकेस या किसी फ्रिज में पाई जाती। अपना अधूरा नाम भी है बताता था लेकिन जब मामले खुलासा हुआ तो उसने बताया कि उसका नाम अमन खान है कुल मिला करके पूरा मामला लव जिहाद से जुड़ा हुआ है। जिम संचालक तिवारी जी के द्वारा भी लड़की के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है कि वह ऐसी कोई भी कार्रवाई न करवाए।













