शादी पार्टियों का सीजन चालू है ऐसे में सभी लोगो के बीच स्टाइलिश और मॉडर्न दिखने के लिए आप ऐसे लेटेस्ट फैशन ट्रेंड और नए पैटर्न्स को फॉलो करना पसंद करती है जो और कोई वियर न किया हो तब तो पार्टी में सिर्फ और सिर्फ आपके ऐसे लेटेस्ट फैशन ट्रेंड और नए पैटर्न्स की चर्चा होने लगती है पर इसके लिए आपको सही ऑउटफिट चुनने के बाद बारी आती है परफेक्ट स्टाइलिंग की। स्टाइलिंग की बात करें तो इसमें ज्वेलरी का बेहद अहम रोल माना जाता है इसके लिए आपको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के साथ साथ ऑफलाइन मार्केट तक में काफी ऑप्शन भी मिल जाते है.
आए दिन अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए आप तरह-तरह की ज्वेलरी खरीदते रहते हैं, लेकिन क्या एक बात आपको पता है की इन दिनों चैन स्टाइल पैटर्न में इयररिंग्स को काफी पसंद किया जा रहा है। और किसी न किसी शादी पार्टी में अपने किसी न किसी को पहने देखा होगा और यदि नही देखा है तो आप बन जाइए इस न्यू ट्रेंड को अपनों के बीच लांच करने वाला तो आज हम आपके लाए है बहुत सारी रिसर्च करने के बाद बेहद ही स्टायलिस सी दिखने वाली चैन स्टाइल इयररिंग्स के नए डिजाइन और जानेंगे किस तरह की ऑउटफिट के साथ ऐसे इयररिंग्स आप पर लगेने बेहद लाजवाब।
Design 1 : चैन स्टाइल इयररिंग्स (Chain Style Earrings)
ऑनलाइन या आफलाइन आपको इस पैटर्न के इयररिंग्स तकरीबन 300 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाते है.और यदि आप इस पैटर्न के इयररिंग्स को प्लेन साड़ी, वेस्टर्न ड्रेस,गाउन और इंडो-वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं तो आप बेहद लाजवाव लुक पा सकती हैं.
Design 2 : चैन स्टाइल इयररिंग्स
अगर आप पियरसिंग की शौक़ीन हैं और आपने अपने कानों में एक से ज्यादा पियरसिंग करा रखी है तो इस तरह का डिजाइन आपके लिए बेहद परफेक्ट लेंगेगे. और यदि आप ऐसे डिजाइन वाले इयररिंग्स आप वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ कैरी करेंगी तो आपका लुक एकदम बिंदास हो जाएगा. इस पैटर्न के इयररिंग्स आपको करीब 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन मिल जाएंगे।
Design 3 : चैन स्टाइल इयररिंग्स
वैसे तो झुमकी पहनने का चल काफी दिनों से चला आ रहा है लेकिन आजकल इस तरह की चैन वाली झुमकी को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है.और इनकी कीमत भी काफी कम है इस तरह के इयररिंग्स आपको करीब 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में अलग-अलग साइज में आसानी से बाजार में मिल जाएंगे। इस तरह के झुमकी पैटर्न के इयररिंग्स आप किसी भी तरह के ट्रेडिशनल ऑउटफिट जैसे साड़ी, सूट, लहंगे तक के साथ स्टाइल कर कर अपनी खूबसूरती में चार चाँद लगा सकती है.
Design 4 : चैन स्टाइल इयररिंग्स
ऐसे इयररिंग्स आप केवल किसी तरह के फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको करीब 300 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि ऐसे इयररिंग्स आप हेवी साड़ी, सूट और किसी भी तरह के ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
इस तरह के ईयरिंग्स को आप सभी खास तरह के फंक्शन के लिए ही कैरी कर सकती हैं। आपको बता दें कि आपको लगभग रु 300 से 1000 रुपए तक ईयरिंग्स आसानी से मिल सकते हैं। आपको बता दें कि इस तरह के ईयरिंग्स को आप हैवी साड़ी, सूट और किसी भी तरह के ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
साथ ही अगर आपको दिखाए गए चेन स्टाइल इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइन और इससे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। ऐसे और लेख पढ़ने के लिए खबरीलालडॉट नेट पर बने रहें.