सहकारिता कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन मुंडन कराकर सरकार का जताया विरोध
अपनी जायज मांगों को मनवाने उमरिया के सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय उमरिया में कलेक्ट्रेट के सामने मुंडन कराकर विरोध जताया।
खबरीलाल : मध्य प्रदेश सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ 6 मई से अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में हैं। जहाँ 9वें दिन अपनी मांगों को मनवाने अनशन स्थल पर कर्मचारियों ने मुंडन करवाते हुए सरकार का विरोध जताये।सहकारी संस्था के कर्मचारियों के आंदोलन में चले जाने से गरीब परिवारों को मिलनी वाली शासकीय खाद्य का वितरण पूर्ण रुप से बंद हो गया हैं। इसके साथ ही किसानों से गेंहू खरीदी का कार्य भी प्रभावित हैं। सरकार ने किसानों का लोन भी माफ कर दिए है लेकिन वो भी इनके हड़ताल में होने के बाद प्रभावित हो रही है। ख़बरीलालडॉटनेट को जानकरी देते हुए सदस्यों ने बताया की इसके साथ ही मांग पूरी नही होने पर 19 मई को जिले के समस्त विक्रेता भोपाल पहुंच कर महासंघ के साथ मुख्यमंत्री को सामूहिक इस्तीफा सौपेंगे।
वही तीन सूत्रीय मांगो जिसमें उन्होंने वर्ष 2019 में जारी सेवा नियम अनुसार वेतन की मांग की हैं , मार्च 2021 में महासंघ के साथ किए गए शासन से समझौते अनुसार प्रदेश के पैक्स सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों को ग्रामीण स्तर पर कार्यरत शासकीय कर्मचारियों के समतुल्य वेतनमान दिए जाए तथा. प्राईवेट उपभोक्ता भंडार स्व सहायता समूह, वन समिति, आदि को खाद्यान वितरण पर 200 रूपये प्रति क्विंटल कमीशन व 02 किलो प्रति क्विंटल की मान से सभी राशन दुकानदारों को सार्टज के आदेश जारी कर तत्काल लागू किया जाए।
Article By आदित्य