मंदिर परिसर में प्रापर्टी डीलर की मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. रायसेन जिले के साची में 15 फरवरी की रात साढ़े आठ बजे कमापर मंदिर परिसर में प्रॉपर्टी डीलर पहलाद राजपूत की गोली मारकर हत्या कर दी गयी जिसमे साची पुलिस ने 4 दिन में आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल विदिशा के रहने बाले शुभम पटेल उर्फ पट्टू शुभम तिवारी उर्फ गोलू ने प्रह्लाद को कनपटी पर कट्टे से गोली मारकर हत्या करना स्वीकार किया दोनों से पुलिस ने कट्टे सहित दक जिंदा कारतूस बरामद किए.
मृतक प्रह्लाद सिंह राजपूत प्रापर्टी का काम करता था ,शुभम तिवारी उर्फ गोलू को प्रह्लाद सिंह राजपूत ने 2 बीघा जमीन 15 लाख रुपये में दिलवाई थी जिसकी पेशगी शुभम तिवारी उर्फ गोलू ने 5 लाख रुपये नगद दिए लेकिन मृतक प्रह्लाद सिंह रजिस्ट्री कराने में आनाकानी करता रहा और आरोपी गोलू तिवारी के 5 लाख रुपये हड़पना चाहता था शुभम तिवारी उर्फ गोलू ने अपने साथी के साथ इस घटना को अंजाम दिया पुलिस की माने तो प्रह्लाद सिंह राजपूत प्रापर्टी के नाम पर लोगो के सौदे बाजी करवाता था और एडवांस लेकर लोगो को इसी तरह परेशान करता था पुलिस इस मामले में भी तफ्तीश कर रही है । पैसे के लेनदेन में एक घर और उजड़ गया दो बीघा जमीन ने प्रह्लाद सिंह राजपूत का घर उजाड़ दिया समय रहते अगर प्रह्लाद सिंह रजिस्ट्री करा देता तो आज शायद यह हादसा ना होता.