sui dhaaga earrings : सुई धागा स्टाइल के झुमके लगा देंगे आपकी खूबसूरती में चार चाँद
सुई धागा पैटर्न की झुमके पहन करके खिल उठेंगे आप
sui dhaaga earrings : झुमकी महिलाओं की पसंदीदा ज्वेलरी कहलाती है। वैसे तो झुमको के कई डिजाइन मार्केट में उपलब्ध है लेकिन कुछ ऐसे डिजाइन खास डिजाइनों की लिस्ट में आते हैं जिन्हें पहनने के बाद में आपका स्टाइल 100 गुना बढ़ जाता है इसके साथ ही आपकी खूबसूरती में भी इजाफा अपने आप हो जाता है। जी हां बात कर रहे हैं सुई धागा झुमका डिजाइन की। इस डिजाइन को पहनने के बाद में आप खुद अपने आप को स्टाइलिश महसूस करेंगे और आपको देखने वाले आपकी तरफ देखते ही रह जाएंगे। क्योंकि सुई धागा झुमका इयररिंग्स पर्सनल में बहुत कम है लेकिन जो भी इन्हें पहनती हैं उनकी तरफ से लोगों की नजर हटती ही नहीं है।आईए आज हम आपके लिए तीन ऐसे सुई धागा झुमका डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें देखते ही आप अपना बनाने का मन बना लेंगे।
यह भी पढ़ें : Gold necklace designs : स्टाइल करें ये लैटेस्ट गोल्ड नेकलेस डिजाइन
Diamond Sui Dhaga Earrings : सुई धागा झुमको में अगर डायमंड सुई धागा चुनकी की बात करें तो मान लीजिए यह सबसे एलिगेंट लुक देने वाले सुई धागा झुमका डिजाइन है। झुमके की इस डिजाइन को पहनने के बाद में आप अपना केवल प्रोफेशनल लुक क्रिएट करते हैं बल्कि आप का लुक शादी पार्टी में भी सबसे हटकर दिखाई देता है।
यह भी पढ़ें : gold diamond stud nose ring : डायमंड और पर्ल लगी हुई गोल्ड नोज रिंग पहन खिल उठेगी आप
Pearl Jhumka Sui Dhaga Earring : सुई धागा झुमका डिजाइन में यदि पर्ल लगे हुए हो, सुमन दीजिए यह सोने पर सुहागा ही कहलाता है क्योंकि पर्ल लगे हुए सुई धागा झुमका बहुत ही शानदार लुक आपको पारंपरिक साड़ी के साथ-साथ वेस्टर्न आउटफिट में भी देते हैं। तो देर किस बात की आज ही से आप अपना बना लीजिए।
यह भी पढ़ें : Bichhiya Design : वेडिंग सीजन में पीछे की यह लेटेस्ट डिजाइन क्या ट्राई किया आपने
Double Jhumka Sui Dhaga Earring : सुई धागा झुमका की यह डबल झुमका सुई धागा डिजाइन अन्य सुविधा का झुमका डिजाइन से थोड़ा हटकर है क्योंकि इसमें नीचे दी हुई लटकन डबल स्टेप में होती है और यह अन्य सुई धागा तुमको से हटकर एक अलग तरह का क्रिएटिव लोक क्रिएट करता है। आजकल डबल झुमका सुई धागा इयररिंग्स महिलाओं की पहली पसंद बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : Bridal payal design : ब्राइडल पायल की डिजाइन आपको देगी शानदार लुक