बीजेपी नेता होटल संचालक के बेटे की गोली मारकर हत्या
BJP नेता विनोद जैन के 24 साल के बेटे प्रणाम जैन को गोली मारी गयी।
अज्ञात बदमाशों ने सुबह 5 बजे गोली मारकर उतारा मौत के घाट।
हमलाबर मौके से फरार।
परिजन शव लेकर पहुचे जिला अस्पताल।
अस्पताल पहुचे बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह।
जिला अस्पताल में तनाव का माहोल।
मौके पर पहुँचे एसपी असित यादव व एडिशनल एसपी संजीव पाठक।
पुलिस खंखाल रही सीसीटीवी फुटेज।
बेलगाम अपराधी,निरंकुश पुलिस।
शहर में बढ़ रहे अपराधियों के हौसले।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पन्ना होटल की घटना।
भिंड-होटल संचालक के बड़े बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी गई।घटना सुबह 4.30 बजे की बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार पन्ना होटल संचालक विनोद जैन उर्फ पन्ना का बड़ा बेटा प्रणाम जैन चौथी मंजिल पर अपने कमरे में सो रहा था।तभी सुबह 4.30 बजे आरोपियों ने गोलियों से उसे भून दिया।घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा साथ ही पुलिस अधीक्षक असित यादव ने खुद मौका-ए-वारदात पर मौका मुनायना किया।मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए अस्पताल भेजा गया है।और होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को जप्त कर पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है।इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है।खबरे सामने यह भी आ रही है कि आरोपियों के द्वारा अपनी पहचान छुपा कर इसी होटल के कमरा न. 301 में किराए पर रुके हुए थे।बताया जा रहा है कि मृतक ने अपनी अंतिम सांस से पहले हत्यारों का नाम अपनी जुबान से बता दिया है।पुलिस अधीक्षक असित यादब के निर्देशन में आरोपियों की तलाश के लिए उनके ठिकानों पर दबिश के लिए टीमें रवाना हो गई है।