प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को आवास निर्माण हेतु रू. 52 करोड़ 66 लाख 15 हजार घोषित किये गये हैं. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि आवासों का निर्माण समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाये।
मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना- इतने हितग्राहियों के लिए किस्त जारी हुई
- योजना में प्रथम किश्त के रूप में 2298 हितग्राहियों को 22 करोड़ 95 लाख 30 हजार रू.
- 2228 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त के रूप में 22 करोड़ 25 लाख 50 हजार रू
- 1496 लाभार्थियों को तीसरी किस्त के रूप में 7 करोड़ 45 लाख 39 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है. जियो टैगिंग के अनुसार पात्र लाभार्थियों के खाते में धनराशि हस्तांतरित करने के निर्देश दिए गए हैं।
16 जुलाई से 14 अगस्त तक प्रदेश में मनाया जाएगा विकास पर्व
विकास पर्व के दौरान प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री भूमि अधिकार, दीन दयाल पाककला, मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन, जल-जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, संबल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री खेदू-कल्याण योजना, मुख्यमंत्री खेदू हित . विभिन्न योजनाओं में माफी आदि तथा महिला सशक्तिकरण, युवा कल्याण, स्वरोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुशासन से संबंधित योजनाओं के लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे।
विकास पर्व के दौरान सभी जिलों में मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला, तालुका और ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विकास पर्व के लिए तैयार पोर्टल पर सभी कार्यक्रमों की तिथिवार जानकारी सीएम हेल्पलाइन पर अपलोड की जाएगी। होने वाले सभी भूमिपूजन/उद्घाटन का पूरा विवरण पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा।