MP Crime : रूपयों के लालच मे कलयुगी भांजे ने की मामा की हत्या
MP Crime : रुपए पैसों की लालच मेंकलयुगी भांजे के द्वारा मां की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.बालाघाट जिले की रूपझर थाना पुलिस ने अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से चोरी किये गये 8.50 लाख रूपये भी बरामद कर लिये है। दरअसल, मृतक खेलसिंह गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गये था। लेकिन अचानक शादी समारोह से वह लापता हो गया था, जिसकी परिजनो ने खूब तलाश की, परंतु उसका कुछ पता नही चला।
वही 04 दिन बाद गांव के समीप नहर के पास बने गढ्ढे में उसकी लाश मिली। जिसे पुलिस ने बरामद कर मामले को विवेचना में लिया। इस दौरान ही पुलिस ने डॉग स्कॉट व एफएसएल टीम की मदद से संदेही के तौर पर मृतक के भांजे रामसिंह उईके को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जहां आरोपी भांजे ने रूपयो में लालच में मामा की हत्या करना स्वीकार किया। वही मृतक मामा खेलसिंह की तिजोरी से गायब हुए 8.50 लाख रूपये ही आरोपी के कब्जे से बरामद किये गये।