Shorts Videos WebStories search

Indore में Dubai के Server के माध्यम से चल रहा था सट्टा 17 सटोरिये गिरफ्तार 

Sub Editor

Indore में Dubai के Server के माध्यम से चल रहा था सट्टा 17 सटोरिये गिरफ्तार 
whatsapp

90 हजार नगद भी पुलिस ने बरामद किए

तीन थाना क्षेत्र में एक साथ क्राइम ब्रांच द्वारा कार्रवाई की गई 

कई जिले के रहने वाले सटोरिया भी पुलिस की गिरफ्तार में 

Khabarilal

शहर लगातार सटोरियों का गढ़ बनता है वह नजर आ रहा 

53 मोबाइल फोन, 6 लैपटॉप और कई सामग्री बरामद

इंदौर शहर लगातार मादक पदार्थ के साथ ही सट्टा कारोबारी का गढ़ भी बनता हुआ नजर आ रहा है यहां पर एक ही दिन में क्राइम ब्रांच द्वारा तीन अलग अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई को अंजाम देते हुए 17 लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही लाखों रुपए बरामद किए गए हैं दिन में करोड़ों रुपए की तो लिखा पड़ी जप्त करने के साथ ही 43 मोबाइल 6 लैपटॉप बरामद किए गए हैं

 इंदौर शहर में जब से आईपीएल मैच की शुरुआत हुई है तब से क्राइम ब्रांच द्वारा तमाम थाना क्षेत्र में दर्जनों कार्यवाही की जा चुकी बीते कुछ घंटो में भी तीन थाना क्षेत्र में कार्यवाही करते 17 सटोरियों को गिरफ्त किया गया है पकड़ाए सटोरियों में अन्य जिले के सटोरिए शहर के सटोरियों से संपर्क कर होटल के कमरे से लेकर मकानों में सट्टा संचालित करते हुए पाए गए हैं यह कार्यवाही बाणगंगा, विजय नगर, सहित पलासिया में कार्यवाही की गई है 53 मोबाईल फोन, 6 लेपटॉप, 200 क्लाइंड की आई डी जांच में ली गई है बताया जा रहा है की दुबई से ऑनलाइन के माध्यम से संचालित हो रहा था फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है…।

इंदौर
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!