Shorts Videos WebStories search

T20 World Cup Cricket  का ऑन लाईन सट्टा खिलाते UP बिहार  के ये 9 सटोरिये गिरफ्तार

खबरीलाल Desk

T20 World Cup Cricket  का ऑन लाईन सट्टा खिलाते UP बिहार  के ये 9 सटोरिये गिरफ्तार
whatsapp

पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)  द्वारा  द्वारा चल रहे टी-टवेंटी वर्ल्डकप  क्रिकेट मैच को दृष्टिगत रखते हुये पतासाजी कर ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से  तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री बी.एस. गोठरिया के मार्ग दर्शन में थाना माढोताल की टीम द्वारा क्रिकेट का  सट्टा खिलाने वाले 9 सटोरियो को पकडा गया है।

थाना माढेाताल में दिनॉक 13-6-24 की रात्रि में विश्वनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि संस्कार सिटी माढोताल में जयकुमार रावत के घर मे कुछ लोग ऑन लाईन सट्टा खिला रहे है सूचना पर  संस्कार सिटी में दबिश दी जयकुमार रावत के घऱ के बाहर से एक व्यक्ति तेजी से दोडते हुये अंदर जाते हुये दिखा जिसका पीछा करते हुये जयकुमार रावत के घर के अंदर दबिश जहाँ घर के अंदर कमरे में 08 लोग टी व्ही पर टी ट्वेंटी मैच देखकर मोबाईलो में व नोट बुक में कुछ लिख रहे थे, तत्काल मोबाईल व नोट बुक को चैक किया गया तो मोबाईल के व्हाट्सअप में व नोट बुक व कुछ पेजो में सट्टे के पैसो के लेनदेन का हिसाब किताब लिखा होना पाया गया। 

सभी ने नाम पता पूछने पर अपने नाम 

  • सोनू कुमार मुखिया पिता चलित्तर मुखिया उम्र 23 वर्ष निवासी मोहन बहेरा थाना बहेरा जिला दरभंगा बिहार 
  • मनीष कुमार पिता गुलाब चंद उम्र 25 साल निवासी मरधा थाना  मरधा जिला गाजीपुर उ.प्र 
  • अजय कुमार पिता राजकुमार मुखिया उम्र 20 साल निवासी मिरजापुर थाना  दरभंगा बिहार 
  • सुमित सेनी पिता बच्चन सेनी उम्र 22 साल निवासी अलदार पगारी जमालपुर बिहार 
  • सतीश कुमार उर्फ गोलू पिता राजेश कुमार गुप्ता उम्र 23 साल निवासी बोरी थाना कमसाबाद जिला गाजीपुर 
  • अमरजीत कुमार साहनी पिता संतोष साहनी उम्र 24 साल निवासी फुलवडिया थाना मनीगाझी जिला दरंभंगा बिहार 
  • सोनू मुखिया पिता महेन्दर मुखिया उम्र 18 साल निवासी रमोली थाना बहेरा जिला दरभंगा बिहार 
  • अशोक मुखिया पिता गन्नू मुखिया उम्र 28 साल निवासी मथोर थाना अल्लीलगर जिला दरभंगा बिहार 
  • रवि जायसवाल पिता बब्लू जायसवाल उम्र 19 साल निवासी रोजा थाना गाजीपुर जिला गाजीपुर उ.प्र का होना बताये। 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

जबलपुर
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!