क्राइममध्य प्रदेशस्टेट न्यूज

चरगवॉ थाना क्षेत्र में सक्रीय गुण्डा एवं चाकूबाज के विरूद्ध जिला बदर, एन.एस.एस. की कार्यवाही करने एसपी जबलपुर ने दिए निर्देश 

  • पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह ने किया थाना चरगवॉ का निरीक्षण
  • कहा-सक्रीय गुण्डा एवं चाकूबाज के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये करें जिला बदर, एन.एस.एस. की प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
  • महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गाे के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये तत्काल राहत पहुंचाएं
  • लंबित सी.एम. हैल्प लाईन, आयोग एवं वरिष्ठ कार्यालयों की शिकायतों का प्राथमिकता के अधार पर करें निकाल
  • लंबित गम्भीर  एवं धोखाधडी के प्रकरणों की समीक्षा कर निकाल के सम्बंध में दिये आवश्यक दिशा निर्देश

 पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) आज दिनॉक 10-8-2024 को थाना चरगवॉ पहुंचे।  आपने नगर पुलिस पुलिस अधीक्षक बरगी सुनील नेमा तथा थाना प्रभारी चरगवॉ उप निरीक्षक अभिषेक प्यासी की उपस्थिति में हवालात, मालखाने का निरीक्षण करते हुये थाने में संधारित किये जाने वाले रिकार्ड का अवलोकन कर चैक किया कि थाने में संधारित किये जाने वाले रजिस्टर  अपडेट हैं कि नहीं ,इसके साथ ही अधिक समय से लंबित अपराधों की डायरियों का पर्यवेक्षण करते हुये अपराध के शीघ्र निकाल के सम्बध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

आपने उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गाे के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये तत्काल राहत पहुंचाएं , इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होना चाहिये।

आपके द्वारा आदेशित किया गया कि लंबित सी.एम. हैल्प लाईन, आयोग एवं वरिष्ठ कार्यालयों की शिकायतों का प्राथमिकता के अधार पर निकाल करें। सक्रीय गुण्डा एवं चाकूबाज के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये जिला बदर, एन.एस.ए. की प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये जिन्होंने बंध पत्र का उल्लंघन किया गया है उन सभी के विरूद्ध शीघ्र 122 जा.फौ. के तहत कार्यवाही करें।

आपके द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि छोटी सी घटना की जानकारी भी लगती है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही करें, हमारी कार्यवाही निश्पक्ष होना चाहिये हमारा प्रमुख उद्देश्य शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है इसमे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिये। आपकी कार्यवाही से आम नागरिकों में पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव हो तथा असमाजिक तत्वों/गुण्डे बदमाशों में  पुलिस का खौफ होना चाहिये।

आपने थाने में उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों से उनके एवं उनके परिवार का स्वास्थ्य संबंधी हाल-चाल जाना एवं कहा कि किसी भी प्रकार की यदि कोई समस्या है तो मुझे तत्काल बताएं आपकी समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जावेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker