क्राइममध्य प्रदेशस्टेट न्यूज

Jabalpur Crime : वारदात को अंजाम देने कट्टा और ज़िंदा कारतूस लिए घूम रहा था अनुराग हुआ गिरफ्तार 

क्राइम ब्रांच एवं थाना तिलवारा पुलिस की कार्यवाही, कट्टा कारतूस  सहित आरोपी पकडा गया, 1 कट्टा एवं 1 कारतूस जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिह (भा.पु.से.)  द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को  अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों, आदतन गुंडा बदमाश की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना तिलवारा की टीम द्वारा 1 आरोपी को 1 कट्टा एवं 1 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी तिलवारा श्री ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि आज दिनांक 14-8- 24 को क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर सूचना मिली कि एक युवक अपने पास अवैध हथियार लिये घूम रहा है,  सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना तिलवारा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दविश दी गई, आई.टी पार्क रोड फेस-2 बरगी हिल्स कलोनी रोड के पास एक युवक अकेला खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे  घेराबंदी कर पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अनुराग उर्फ अनुज रजक निवासी क्रेशरबस्ती प्रेम किराना स्टोर के बाजू में थाना तिलवारा बताया जिसे मुखविर सूचना से अवगत कराते हुऐ  तलाशी लेने पर टी-शर्ट के नीचे लोवर में दाहिने तरफ में एक देशी कट्टा खोसे हुए  तथा लोवर के आगे वाले जेब में एक जिन्दा कारतूस रखे मिला , आरोपी से उक्त देशी कट्टा एवं एक जिन्दा कारतूस जप्त कर धारा 25, 27 एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त कट्टा कारतूस कहॉ से प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।

उल्लेखनीय है कि पकडे गये आरोपी अनुराग उर्फ अनुज रजक के विरूद्ध पूर्व से आर्म्स एक्ट के 3 अपराध पंजीबद्ध है। 

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को कट्टा कारतूस सहित रंगे हाथ पकडने ें क्राईम ब्र्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह आरक्षक मुकुल गौतम, राजेश मिश्रा, आशुतोष बघेल एवं थाना तिलवारा की  उप निरीक्षक स्वर्णशिला, उप निरीक्षक अभिषेक कैथवास तथा प्रधान आरक्षक अजय, आरक्षक अभय की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker