MP Crime News : भागदौड़ की जिन्दगी में मानसिक तनाव के साथ साथ शारीरिक तनाव होने पर अक्सर अपने आसपास के परिचित मसाज करने वालों को आपने कभी न कभी घर बुलाया होगा और उनकी सेवाएँ ली होगी लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद आप सतर्क हो जाएँ क्योकि 7 से 8 साल से पूर्व परिचित एक मसाज करने वाले ने शिक्षक को मौत के घाट उतार दिया.
क्या हैं पूरा मामला
दरअसल दतिया में 20 दिसम्बर को दतिया पुलिस को सूचना मिली की राजेंद्र गांगोटिया नामक शिक्षक को घर के अंदर ही अज्ञात आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया हैं,चूकी जिस घर में हत्या हुई थी वह घर मीना वर्मा नामक शिक्षिका का था और उस घर में राजेंद्र गांगोटिया का कई सालों से आना जाना था । लेकिन घटना के वक्त मीना वर्मा घर पर नहीं थी परंतु घटना स्थल पर पुलिस को टूटी चूड़ियों के टुकड़े जरुर पड़े मिले थे. इसी एंगल से पुलिस घटना के तार जोड़ रही थी लेकिन विवेचना उपरांत चौकाने वाले खुलासे हुए.
लूट की नियत से मसाज करने वाले ने की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक राजेंद्र गांगोटिया अक्सर मसाज करने के लिए 7-8 साल से परिचित नरेंद्र नाम के युवक को बुलाते थे,घटना के दिन भी मृतक ने नरेन्द्र को मसाज के लिए बुलाया था,नरेन्द्र का दतिया शहर में काफी कर्ज बढ़ गया था,उसे बड़े पैसे की जरुरत थी,वह पैसा इकठ्ठा कर मुंबई भाग जाना चाहता था,ताकि कर्ज से छुटकारा मिल सके,इसके लिए उसने योजना बनाई और मसाज के बहाने जब वह मृतक के पास गया तो उसने मसाज के दौरान लूट की नियत से शिक्षक को मौत के घाट उतार दिया और मोबाइल, अंगूठी और घर में रखे जेवरात लेकर फरार हो गया पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है. आरोपी को गिरिफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.