Satna Crime News : 2 लाख की रिश्वत लेते फर्जी ASI हुआ गिरफ्तार  - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Satna Crime News : 2 लाख की रिश्वत लेते फर्जी ASI हुआ गिरफ्तार 

खबरीलाल Desk

Satna Crime News : 2 लाख की रिश्वत लेते फर्जी ASI हुआ गिरफ्तार 
whatsapp

Satna Crime News : सतना में एक व्यक्ति फर्जी ASI बनकर दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आरोपी को छुड़ाने के लिए उसके परिजनों से लाखों रुपए की ठगी किया, और आज फिर डेढ़ लाख रुपये लेने पीड़ित परिजनों के घर पहुंचा था, इसके बाद परिजनों ने शंका के आधार पर पुलिस को फोन कर आरोपी को पुलिस के हवाले किया, फर्जी पुलिसकर्मी पहुंच सलाखों के पीछे। 

क्या है पूरा मामला 

दुष्कर्म के आरोपी की मदद के लिए नकली पुलिस बनकर नागौद में महिला से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी नागौद पुलिस ने किया गिरफ्तार, दरअसल नागौद थाना क्षेत्र अंतर्गत तुर्कहा निवासी सुशीला गौतम उम्र 55 वर्ष निवासी के बेटे अतुल गौतम उम्र 30 वर्ष के विरुद्ध दिनांक 20 जनवरी 2025 को सतना सिविल लाइन थाने में एक महिला के साथ छेड़छाड़, बलात्कार, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का मामला पंजीबद्ध किया गया था, जिसके तहत सिविल लाइन पुलिस ने पुलिस ने अतुल गौतम को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से आरोपी केंद्रीय जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया था, और जेल में वह अपने गुनाहों की सजा काट रहा है.

बेटे को जेल इ छुडवाने की 2 लाख की मांग 

अतुल की मां 21 जनवरी 2025 को अपने परिवार के साथ थाना सिविल लाइन गई थी, तभी थाने के गेट में कृपा शंकर मिश्रा नामक एक व्यक्ति अतुल की मां को मिला और उसने खुद को सीआईडी पुलिस का सब – इंस्पेक्टर बताया और कहा कि वह तीन जिलों का अधिकारी है, उसने सुशीला के बेटे अतुल गौतम को छुड़वाने के नाम पर 2 लाख रुपये की मांग की, अपने पुत्र को छुड़वाने की लालच में आकर अतुल की मां ने 2 लाख रुपये नगद उसे दे दिए, बाद में जब पीड़िता का पुत्र रिहा नहीं हुआ, तो आज तड़के सुबह 05:23 बजे उसी व्यक्ति ने फोन करके सुशीला गौतम से डेढ़ लाख रुपए की मांग की बात की, इस पर सुशीला को शंका होने लगी तो उसने कृपा शंकर मिश्रा को कुछ नगदी और चेक देने के की बात कही और उसे घर अपने घर बुला लिया, जैसे ही कृपा शंकर चार अपनी पहिया कार MP 19 ZC 5457 से पीड़िता के घर पहुंचा, तब उसका दूसरे बेटे अमन गौतम ने तत्काल 100 डायल पुलिस को सूचना दी, और तब तक उसे पैसे देने के बहाने अपने घर में बैठा रखा था.

Khabarilal

रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार

जैसे ही नागौद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे रंगे हाथों पैसे लेते हुए आरोपी कृपा शंकर मिश्रा उर्फ पप्पू उम्र 37 वर्ष निवासी करही कला रोड सिविल लाइन सतना को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तारी के समय आरोपी ने पुलिस की वर्दी, टोपी पहनी हुई थी, और उसकी चार पहिया कार में अंग्रेजी से “POLICE” लिखा हुआ था, इसके पूर्व कृपा शंकर मिश्रा ने पीड़िता से पुलिस अधिकारी होने का झांसा देकर फरियादिया से 2 लाख रुपये ठग लिए थे, और ठगी करते हुए रंगे हाथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए। वही नागौद थाना पुलिस ने सुशीला गौतम की रिपोर्ट पर थाना नागौद में आरोपी फर्जी पुलिसकर्मी कृपा शंकर मिश्रा के खिलाफ अपराध क्रमांक 86/25 धारा 119(2), 318(4), 204, 308(6), 337 भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज किया गया, साथ ही आरोपी के पास से पुलिस ने चार पहिया AURA कंपनी की कार, फर्जी ASI की आई डी कार्ड, पुलिस की वर्दी, पुलिस लिखा हुआ बैग जप्त किया है, आरोपी से कड़ाई से पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके पश्चात उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Satna crime news सतना
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!