Food Poisoning : 50 से ज्यादा ग्रामीणों के बीमार होने की खबर आ रही हैं, खंडवा जिले के अहमदपुर के गांव में फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए 30 से ज्यादा ग्रामीणों को एंबुलेंस की मदद से खंडवा जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। बताया जा रहा है कि गांव में ही भांग और खिचड़ी खाने से यह सभी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए इसमें बच्चे बूढ़े और जवान सभी आयु के लोग शामिल है। डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि सभी को लूज मोशन और उल्टी की शिकायत है। जिनको ज्यादा शिकायत है उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है । जिन्हें मामूली उल्टी दस्त है उन्हें दवाइयां दी जा रही है।गाँव के निवासी गोविन्द राठौड़ ने बताया की बीते तीन दिन से लोग बीमार हैं अभी दो एम्बुलेंस में 30 लोगो को अस्तपाल लाया गया हैं बाकी लोगो को लाया जा रहा हैं.
यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम में राजस्थान बाड़मेर से आई 10 वर्षीय बच्ची की मौत
जब 3 दिन से थे बीमार तो आज क्यों आए अस्पताल
गोविन्द राठौड़ ने आगे बताया की गाँव में ही सबका ईलाज किया जा रहा था जब हालत नही सुधरी तो जिला चिकित्सालय लाया गया हैं,बता दें गावों में झोलाछाप डॉक्टर्स से जब मामला नहीसम्हला तब जिला चिकित्सालय मरीजों को लाया गया है.
यह भी पढ़ें : यात्री बस ने बाइक चालक को मारी टक्कर आक्रोशित भीड़ ने बस में लगाई आग
Article By Aditya
follow me on Facebook