Viral Video : आगे कुआं पीछे खाई फिर भी चिड़िया उड़ गई
Viral Video : मुसीबतें जब सामने आए तो उसका किस तरीके से मुकाबला करें और कैसे मौत के मुंह से बचकर के निकले। अगर इस मामले में आपको किसी का इंस्पिरेशन लेना है। तो महज यह चिड़िया का वीडियो आपको मोटिवेट कर देगा।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चिड़िया किस तरीके से मोटी-मोटी बिल्लियों से घिरी हुई है। और बिल्ली भी उसे खाने की जुगाड़ में है। लेकिन चिड़िया के पेशेंस और एकाग्रता ने और विपरीत परिस्थितियों में बिना घबराए उसने बड़ी चातुरता के साथ में अपने आप को एक स्टैचू के जैसे साबित कर दिया।
यहां तक की शिकारी बिल्ली भी उसे नहीं समझ पाई कि यह रियल है या कोई फेक है। खतरनाक बिल्लियों से घिरी हुई यह चिड़िया कुछ समय तक एकाग्रचित होकर के शांत खड़ी रही और जैसे ही उसे मौका मिला। पल भर में वह वहां से उड़ हो गई।
सोशल मीडिया में यह वीडियो बड़ी तेजी के साथ शेयर हो रहा है और लोग चिड़िया की बहादुरी, चातुरता और विपरीत परिस्थितियों में लगाए गए दिमाग की सराहना कर रहे हैं।
दोस्तों हमें भी इस चिड़िया से सीख लेनी चाहिए जब कुछ गलत हो रहा हो और हमारी सोच के विपरीत हो रहा हो तो ऐसे समय में बिना तिलमिलाए बिना घबराए एकाग्रचित होकर के सोल्यूशन के बारे में सोचना चाहिए। क्योंकि आप ही वह ऐसे व्यक्ति हो जो उसे समस्या से खुद को बाहर निकाल सकते हो।
तो जब भी आपके ऊपर ऐसी कोई विपरीत परिस्थिति बने तो एक बार इस वीडियो को जरूर देखिएगा यकीनन यह वीडियो आपको मोटिवेट कर देगी और बड़ी से बड़ी समस्या से बाहर निकाल कर रख देगी।