Mangalsutra : करवा चौथ में महिलाएं जमकर खरीदी करती हैं, ज्वेलरी से लेकर आउटफिट की खरीदी के दौरान मंगलसूत्र भी पहली पसंद बनी रहती है. इस करवा चौथ आपके लिए हम लेकर आएं हैं मंगलसूत्र की एसी चिरपरिचित डिजाइन जिसे पहनकर आप सेलिब्रिटीज से कमतर नही दिखेगी.
Sabyasachi Mangalsutra Designs | सव्यसाची मंगलसूत्र
मंगलसूत्र के इस डिजाइन को तो अपने देखा ही होगा और देखा नही होगा तो सुना जरुर होगा,आपको बता दें कि यह सव्यसाची के फेमस डिजायनो में ऐ एक डिजाईन हैं. पारंपरिक मंगलसूत्र से इतर यह डिजाईन आजकल ट्रेंड में हैं.
Solitaire Mangalsutra Designs | सॉलिटेयर मंगलसूत्र
सॉलिटेयर मंगलसूत्र चर्चा में तब आ गया जब इसे वालीवुड की जानीमनी अदाकरा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की मैरिज में दीपिका पादुकोण के गले में एक अलग ही लुक दे रहा था. रातों रात इस मंगल सूत्र की डिमांड बढ़ गई. और आजकल तो ये मंगलसूत्र डिजाइन स्टाइल स्टेटमेंट के रूप बन गया है.
Elegant Sunshade Mangalsutra Designs | एलिगेंट सनशेड मंगलसूत्र ट्रेंड
करवा चौथ के दौरान सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने इस मंगलसूत्र को सोनम कपूर ने पहन कर ट्रेंड सीट कर दिया था. इस मंगलसूत्र को पहन आप भी किसी सेलेब्रिटी से कम नही दिखेगी.