लाइफ स्टाइलफैशन

Holi Bhai Dooj Rangoli Design : भाई दूज के दिन अपने घर आंगन में बनाएं ये भाई दूज रंगोली डिजाइन

25 मार्च को होली के बाद में 27 मार्च 2024 दिन बुधवार को भाई दूज का त्यौहार मनाया जाएगा। इस दिन अपने घर आंगन में भाई दूज से जुड़ी हुई है स्पेशल रंगोली डिजाइन बनाएं।

Holi Bhai Dooj Rangoli Design : फ्रेंड्स इस साल 25 मार्च को होली का त्यौहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाने की तैयारी बड़ी जोरों पर चल रही है। इसके साथ ही 27 मार्च 2024 दिन बुधवार को भाई दूज का त्यौहार भी मनाया जाएगा। चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत 26 मार्च 2024 की दोपहर 2:55 से ही शुरू हो रही है द्वितीया तिथि की समाप्ति अगले दिन 27 मार्च 2024 की शाम 5:06 पर हो जाएगी। और अगर आप भाई को टीका लगाने के लिए शुभ मुहूर्त की बात अगर कर रही हैं तो शुभ मुहूर्त सुबह 10:54 शैली करके दोपहर 12:27 तक ही रहेगा इसके साथ ही दूसरा शुभ मुहूर्त दोपहर 3:31 मिनट से लेकर के 5:04 तक रहेगा। हमें पता है कि यह जानकारी आपने पहले से ही जुटा ली होगी। आज इस आर्टिकल में हम आपके भाई दूज के दिन अपने घर आंगन में भाई दूज से जुड़ी हुई स्पेशल रंगोली डिजाइन बनाने के लिए लेकर आए हैं। भाई दूज के दिन आप इन रंगोली डिजाइन से अपने घर आंगन की सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं।

यह भी पढ़ें : Original Chandi ki Payal : असली चाँदी की पायल देगी स्टनिंग लुक

Holi Bhai Dooj Rangoli Design : भाई दूज के दिन अपने घर आंगन में बनाएं ये भाई दूज रंगोली डिजाइन
Holi Bhai Dooj Rangoli Design On the day of Bhai Dooj make this Bhai Dooj Rangoli design in the courtyard of your house

भाई और बहन के बीच के प्रेम को दर्शाने वाला वैसे तो सबसे बड़ा त्यौहार रक्षाबंधन है लेकिन इसके साथ ही दो ऐसे और समय आते हैं जब भाई अपने बहन से मिलते हैं और बहनें भाई को टीका लगाती हैं। और उनकी दीर्घायु की कामना करती हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं भाई दूज की वैसे भाई दूज का त्योहार दीपावली के दूसरे दिन भी मनाया जाता है और होली के दूसरे दिन भी मनाया जाता है। दोनों भाई दूज का बड़ा विशेष महत्व है। इस साल 25 मार्च को होली का त्यौहार है और 27 मार्च को भाई दूज मनाया जाना है ऐसे में आप रंगोली की इन डिजाइनों को बना करके अपने घर में एक अलग ही माहौल बना सकती हैं और आपका भाई जब आपके घर आएगा तो उसे देख करके काफी खुश भी हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : Ramadan mubarak mehndi design: रमजान मेंहदी की डिजाइन देगी आपको क्लासी लुक

Holi Bhai Dooj Rangoli Design : भाई दूज के दिन अपने घर आंगन में बनाएं ये भाई दूज रंगोली डिजाइन
Holi Bhai Dooj Rangoli Design On the day of Bhai Dooj make this Bhai Dooj Rangoli design in the courtyard of your house

अपने भाई का ग्रैंड वेलकम करने के लिए इससे अच्छा और कोई ऑप्शन नहीं हो सकता जब अपने घर आंगन में बहुत ही सुंदर और बहुत ही शानदार इन रंगोली डिजाइन को क्रिएट करेंगे। हमें पता है कि भाई दूज की तैयारी पूरी करके आप रंगोली डिजाइन की भी तलाश कर रही होगी आपकी इस क्लास को पूरा करने के लिए हम इन शानदार और आकर्षक रंगोली डिजाइन को लेकर आए हैं जो कम समय में बन जाएगी और आपकी घर आंगन की सुंदरता में चार-चाँद लगा देगी।

यह भी पढ़ें : Modern Mangalsutra Design : स्पॉटलाइट अटेंशन पाने स्टायल करें ये मॉर्डन मंगलसूत्र डिजाईन

Holi Bhai Dooj Rangoli Design : भाई दूज के दिन अपने घर आंगन में बनाएं ये भाई दूज रंगोली डिजाइन
Holi Bhai Dooj Rangoli Design On the day of Bhai Dooj make this Bhai Dooj Rangoli design in the courtyard of your house

रंगोली का वैसे सुंदरता के साथ-साथ वास्तु शास्त्र को लेकर की बड़ा महत्व है ऐसे तमाम धार्मिक त्योहारों के दौरान रंगोली बनाने की प्रथम इसलिए क्योंकि इससे एक सकारात्मक और बहुत ही अच्छा माहौल घर में बनता है। ऐसे में आपकी अति प्रिय भाई को जवाब टीका लगाएंगे उसके पहले अगर आपके घर आंगन में यह रंगोली डिजाइन बन जाएंगे तो निश्चित रूप से आपके घर की खुशी और सुख समृद्धि में भी इजाफा होगा।

यह भी पढ़ें : Fancy latest manglsutra design : इस नवरात्र गरबा में लैटेस्ट फैंसी मंगलसूत्र से मचेगी धूम

Holi Bhai Dooj Rangoli Design : भाई दूज के दिन अपने घर आंगन में बनाएं ये भाई दूज रंगोली डिजाइन
Holi Bhai Dooj Rangoli Design On the day of Bhai Dooj make this Bhai Dooj Rangoli design in the courtyard of your house

हमें बेहद उम्मीद है कि इस आर्टिकल में हमने आपको जो रंगोली की डिजाइन सुझाए हैं वह आपको बेहद ही पसंद आई होगी। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इस अपने फ्रेंड के साथ में शेयर करना ना भूले और ऐसे ही लेटेस्ट आइडिया के लिए आप हमारे साथ बने रहें।

यह भी पढ़ें : Rang Barse Lyrics in Hindi : होली में अमिताभ बच्चन का गाना रंग बरसे भीगे चुनरवाली मचाएगा धूम

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker