New Bridal Back Blouse Deisgns : यह 5 परफेक्ट ब्राइडलबैक ब्लाउज डिजाइनआपको देंगे स्टनिंग लुक
New Bridal Back Blouse Deisgns : दुल्हन जैसा सजाने संवारने के लिए आप चाहे लहंगा पहन ले या फिर हैवी साड़ी पहन ले लेकिन आपके लिए एक निदान आवश्यक आउटफिट है वह है ब्लाउज ब्लाउज दोनों में आपको आवश्यक होता है। ब्लाउज का पैटर्न कैसा है ब्लाउज के डिजाइन का है उसका गला कैसा है उसकी बैक डिज़ाइन कैसी है तमाम चीजों से डिसाइड होता है कि आपका लुक कैसा होगा और कितनी सुंदर आप दिखाई देंगे आज हम आपको साड़ी और लहंगे के साथ पहनने के लिए ब्लाउज के बैक के शानदार और लेटेस्ट डिजाइन दिखाते हैं।
Deep Back Bridal Blouse Designs
इन दोनों डीप बैक पैटर्न महिलाओं को खूब रास आ रहा है, इस बटन में होता यह है कि इसमें ब्लाउज के पीछे की गहराई को थोड़ा सा नीचे हक करके इस्तेमाल किया जाता है,और बचे हुए बीच के खाली पार्ट को कवर अप करने के लिए एक डोरी लगाई जाती है.अन्य जो ब्राइडल गर्ल्स भी इसे खूब पसंद कर रही है और यह रिजाइन जमकर ट्रेंड हो रही है.
Pink Designer Blouse
लेकिन यदि आपको ज्यादा दीप पहनना पसंद नहीं है तब आप इस पिक डिजाइनर ब्लाउज के डिजाइन को स्टाइल कर सकती हैं.इसमें आप देख सकती हैं कि इस गुलाबी रंग के ब्लाउज में लटकन कितनी सुंदर लगी हुई है साथ ही इसके पीछे के कट को भीएक शानदार मॉडर्न पैटर्न में काटा गया है.
Transparent Back Blouse Designs
बोल्ड लुक यदि आपको अपना क्रिएट करना है और आप चाहते हैं कि ब्लाउज आपका गोल्ड लोक क्रिएट कर दे तब आप इस ट्रांसपेरेंट फैब्रिक के ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं.ट्रांसपेरेंट फैब्रिक के लिए जनरली महिलाएं नेट का इस्तेमाल करती हैं.
Green Designer Blouse
यदि आपको बैकलेस ब्लाउज लुक वाला पैटर्न पसंद है तब आप इस ग्रीन कलर के शानदार ब्लाउज को देख सकती हैं इस में डिजाइन को देखिए इसमें नीचे की ओर नेट फैब्रिक का उपयोग किया गया है.यह ब्लाउज आपको शानदार लुक क्रिएट करके दे देगा
Navy Blue Back Blouse Designs
ब्लाउज की डिजाइन आप देख सकती है कि इसमें डोरी वर्क किया गया है और साथ ही नीचे से ब्रोकेड फैब्रिक का बेल्ट लगाया गया है जो एक कंपलीट पैकेज के रूप में नेवी ब्लाउज आपको सुंदरता में चार-चार लगाने के लिए तैयार हो रहा है.इसे भी स्टाइल करके आप परफेक्ट लुक क्रिएट कर सकती है.
Image credit : social media