Gold bangles for Ramadan & Eid : ईद और रमजान के पाक महीने में गोल्ड बैंगल लगाएंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद
ईद का त्योहार इस बार बन जाएगा यादगार जब आपके हाथों में होगी यह गोल बंगले की शानदार और लेटेस्ट डिजाइन
Gold bangles for Ramadan & Eid : रमजान के महीने में पूरे महीने में रोजा रखने के बाद में जब ईद का त्यौहार आता है तब उसकी खुशियांऔर उसकी भव्यता देखते ही बनती है.पूरे महाभारत रखने वाले जहां ईद के दिन बड़ी खुशी के साथ में एक दूसरे से गले मिलकर के ईद की बधाई देते हैं वही आपको बता दें किआप भी लेटेस्ट फैशन के साथ में तैयार होकर के एक दूसरे से मिलकर के ईद की बधाइयां देती हैं.इस ईद में अगर आपने गोल्ड बैंगल्स को स्टाइल करने का मन बनाया हुआ है तो आज हम आपकोगोल बैंगल्स के कुछ खास और लेटेस्ट डिजाइन दिखाएंगे जो इस पूरे रमजान के महीने में और ईद के दौरान आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेंगे.इसके साथ ही इन गोल्ड बैंगल्स को आप कभी भी किसी भी फेस्टिवल में जब भी स्टाइल करेंगे तो आपकी खूबसूरतीसबसे हटकर सबसे अलग दिखाई देगी.तो चलिए आज Gold bangles for Ramadan & Eid के इस आर्टिकल में देखते हैं गोल्ड बैंगल्स की कुछ लेटेस्ट और शानदार डिजाइन
Indian gold bangles | Kangan | Bangles Set | Wedding Bangles | Velvet Navy Blue & Gold bangles | Pearl Bangles | Bridal Choora Set |Eid Gift
आपके सामने हम जोगोल बैंगल्स का सेट लेकर आए हैं इन्हें आप देख सकती हैं यह सुंदर भारतीय पारंपरिक मखमली चूड़ियाँ कंगन सेट शानदार मखमली चूड़ियों का सेट किसी भी कार्यक्रम के लिए एक आदर्श चूड़ियों का सेटहै। यह निश्चित रूप से आपके हाथों को सुंदर बनाएगा और आपको भीड़में सबसे हटकर और सबसे शानदार लुक देने के लिए तैयार है.चूड़ियों के सेट को आप करवाचौथ, नवरात्रि, शादी, पार्टियों, ईद, दिवाली, संगीत के दौरान स्टाइल कर सकती हैं. इस वेडिंग बैंगल सेट में 15 पीस चूड़ियाँ हैं,जिसमें 6 नेवी ब्लू मखमली चूड़ियाँ,6 सोने की चूड़ियाँ और 2 एक्स पर्ल कारा इनेमल वर्क के साथ 1 एक्स सोने का कारा मौजूद है. चूड़ी की इस सेट को आप ईद के दौरान गिफ्ट करने के लिए भी उपयोग कर सकती हैं.
Indian Bangle Set, Golden Stone pearl Indian Asian bangles with jhumki, Wedding bangles, Indian jewelry, Bridal bangles, jhumki bangles
अगली चूड़ियों के सेट के रूप में आप जिस सेट को देख रही हैं इसमें बहुत ही शानदार तरीके सेमोती लगाए गए हैं साथ हीयह बैंगल्स झुमकी बैंगल्स के रूप में भी मार्केट में खूबबेस्ट सेलिंग बनी हुई है.साथ ही इस बैंक को आप ब्राइडल बंगले के रूप में भीदुकानदार से मांग सकते हैं.इंडियन ब्राइडल ज्वेलरी का या शानदार और नया नमूना है.
यदि आप अपनी साड़ी और लहंगे को पारंपरिक तरीके से सजाना चाहती हैं, तो उसके साथ आप इस झुमकी वाली चूड़ियों को पहन ले यह खूबसूरत डिज़ाइन निश्चित रूप से किसी भी भारतीय पोशाक की शोभा बढ़ाएगा.
अवसर: – भारतीय शादी के लिए उपयुक्त, हालांकि, आप और आपके प्रियजनों द्वारा किसी भी त्यौहार पर पहना जा सकता है। चूड़ियों की डिजाइन गैर-एलर्जी धातु से बना है, इसलिए इसे पहनना सुरक्षित है।
Indian Golden CZ Bangles/Bracelets American Diamond Bangles/Cubic Zirconia Bangles, CZ Stone bangle/Indian wedding/bridal jewelry Pack of 6
अमेरिकन ब्रेसलेट बैंगल्स जो कि हमारे देश में चूड़ियों के रूप में पहने जाते हैं बहुत ही शानदार और परफेक्ट लुक आपको किसी भी ब्राइडल मूवमेंट के दौरान देते हैं.इसके साथ ही अगर आप इन्हें इस ईद के दौरान स्टाइल करना चाहती है तब भी है आपकी खूबसूरती में चार जान लगा देंगे.और अगर आप चाहे तो नवरात्र के दौरान गरबा मौसम में शामिल होने का प्लान बना रही है तब भी यकीन मानिए कि यहचूड़ियों का सेट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.