Navratri Special Evil Eye Anklets : इस फेस्टिव और वेडिंग सीजन में स्टाइल करें यह नवरात्रि स्पेशल पायल डिजाइन
चैत्र नवरात्र में आपको फेस्टिवल लुक देने के लिए आ गई है नवरात्रि स्पेशल इविल आई अंकलेट्स जो वैवाहिक कार्यक्रम में भी आपको देगी परफेक्ट लुक
Navratri Special Evil Eye Anklets : चैत्र नवरात्र का सीजन आज से प्रारंभ हो चुका है.ऐसे में यदि आप भीबहुत ही शानदार और परफेक्ट इविल आई अंकलेट्स की तलाश में है जो इस चैत्र नवरात्र में आपकी खूबसूरती में न केवलइजाफा करें.बल्कि आपको लेटेस्ट फैशनेबल गर्ल्स के रूप में भी सबके सामने लाकर केरख दें.तो यकीन मानिए आज हम जिस ईविल आई अंकलेट्स की बात कर रहे हैं, ये ईविल आई अंकलेट्सआपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेंगे. टेबल आई अंकलेट्स की यह डिजाइन मार्केट में अभी बहुत ही नई-नई है,ऐसे में यह फाइल की डिजाइन सबके पास अभी तक नहीं पहुंचेपाई है.यकीन मानिए जब आप इसे चैत्र नवरात्र या वेडिंग प्रोग्राम्स में स्टाइल करके भीड़ भाड़ में जाएंगे तो सब लोग आपकी तरफ सिर्फ देखते ही रह जाएंगे.तो तैयार हो जाइए इस नवरात्रि स्पेशल ईमेल अंकलेट्स की तीन परफेक्ट डिजाइन देखने के लिए ( Navratri Special Evil Eye Anklets )
Evil Eye snail oxidized anklet
इविल आई यानी नजरबट्टू पायल की यह डिजाइन आपको इस चैत्र नवरात्रि के दौरान बहुत ही परफेक्ट और शानदार लुक देने के लिए एक परफेक्ट पायल डिजाइन के रूप में यहमौजूद है.पायल की डिजाइन सी केवल आपकी खूबसूरती में जाप होगा बल्कि आपको बुरी नजर से बचने के लिए भी यह पायल की डिजाइन कममें आएगी. Snail शॉप में लगे हुए इसमें डिजाइन आर्ट बहुत ही परफेक्ट और शानदार तरीके से डिजाइन किए गए हैं जोना केवल आपको परफेक्शन देंगे बल्कि आपकी खूबसूरती में निखार लाने का काम भी यह फाइलडिजाइन करेंगी.
Evil Eye Chain Crystal Anklet
बहुत ही स्टनिंग और परफेक्ट लुक देने के लिए यहपरफेक्ट इविल आई पायल डिजाइन में क्रिस्टल बिट लगे हुए हैं और इसमें लगी हुई यूनिक ईमेल आई बहुत ही चार्मिंग लुक दे रहे हैं. ( Navratri Special Evil Eye Anklets ) पायल की आर्य एक परफेक्ट गिफ्ट के रूप में आप किसी भी अपने नजदीकी को दे सकते हैं इसके साथ ही यह आपको एक शानदार और परफेक्ट लुक देने के लिए तैयारहै.
Silver Plated Oxidised Evil Eye Threaded Anklet
पायल की डिजाइन इतनी आकर्षक है कि इसे देखते ही इसे आप अपना बनाने कीसोने लगेगी.अब तक की सबसे बेस्ट है सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड इविल आई पायल के रूप में इस पायलडिजाइन को बेस्ट सेलिंग के रूप में भी देखा जा रहा है.इसे आप इस चैत्र नवरात्रि के दौरान स्टाइल करके परफेक्शन वाला लुक प्राप्त कर सकती हैं.