1. सिल्क कपड़े वाली चिकनकारी सूट
जिस तरह से अपने फैशन स्टाइल में सिल्क सूट सेट्स की खास जगह फैशन स्टाइल में आपने देखा ही होगा की पिस्टल बेबी पिंक स्काई ब्लू लैवेंडर जैसी रंगों में चिकनकारी सलवार सूट इस खास लोहड़ी गीत मौके पर आपको बहुत ही सॉफ्ट और रिफाइंड लुक देंगे इस वर्क में दुपट्टे और सामने का सॉफ्ट स्टोन से वर्क किया हुआ बहुत ही जल्दी में वर्क के साथ काम किया गया है।
2. अनारकली फ्रॉक सूट डिज़ाइन
जैसे आपने देखा होगा कि खास हमारे घरेलू त्यौहार बसंत पंचमी के मौके पर अगर कुछ ग्लैमर पहनने की चॉइस रखती है तो आपके लिए विशेष ऑप्शन अनारकली सूट की बेस्ट ऑप्शन हो सकता है इस मौके पर उपयुक्त उपलब्ध सूट ट्राई करें और इसे झुमकी और हेयर स्टाइल के साथ बियर के सकती है।
3. रेड फ्लोरल सूट:
जिसमें आपने देखा होगा कि इस सूट की खास बात यह है कि इसमें सूट के साथ-साथ पटियाला सलवार भी उपलब्ध है जो कि आपको पंजाबी लुक प्रदान कर रहा है इस सूट में पूरा डिजाइन का पटियाला सूट इसके साथ फूल वाला दुपट्टा और पंजाबी सूट आपको एक खास लुक प्रदान कर रहा है जो कि आपको सबसे एक तरफा नजारा के साथ में उपलब्ध है जिसे आप किसी भी स्टाइलिश हेयर स्टाइल बनाकर पहन सकती हैं।
4. व्हाइट मल्टी कांबिनेशन सूट
व्हाइट मल्टी कलर की कांबिनेशन में इजाफा करने वाली पसंदीदा डिजाइनों के साथ में यह लुक सिंपल होने के साथ-साथ बहुत ही परफेक्ट और रॉयल लुक प्रदान कर रहा है इस खास बसंत पंचमी के मौके पर यह सूट पहनकर अपने सरस्वती पूजा हो या खास फंक्शन के लिए दुपट्टे के साथ स्टाइल करें और ओपन हेयर के साथ में अपने दुपट्टा को ओपन पल्लू करके अपनी स्टाइलिश सूट को वियर करें।
5. गोटा पट्टी वर्क मिरर सूट
बसंत पंचमी के त्यौहार में देखा होगा की लड़कियां अपने विशेष कार्यक्रमों में वाइट कलर्स या रेड कलर का कंबीनेशन बहुत ही स्टाइलिश करते हैं तो आपके लिए गोटा पट्टी सूट डिजाइन रेट के साथ-साथ बहुत ही परफेक्ट लुक प्रदान कर रहा है यह लुक न केवल आकर्षण है बल्कि आपको पारंपरिक पंजाबी स्टाइलिश गोल्डन झुमके हो या मांग टीका ओपन हेयर के साथ स्टाइल कर सकती हैं और अपने बेहतर शानदार डिजाइनों के साथ अपना पारंपरिक लुक को पा सकती है।
6. शरारा सूट डिजाइन
जिस तरह से आपने देखा होगा कि यदि आपको हैवी या रॉयल लुक चाहती हैं तो आपको शरारा सूट ट्राई कर लीजिए शरारा सूट पर किया गया वर्क एंब्रायडरी वर्क और डिटेलिंग आपको शानदार लुक देगा इसे सिंपल चैन या चोकर के साथ स्पेयर कर सकते हैं और स्टाइलिश नजरों में एक तरफा तैयार हो सकती हैं।
7. लॉन्ग कट सूट वर्क डिजाइन
पारंपरिक पंजाबी लुक टॉप का नजारा देने वाला यह लॉन्ग कट वर्क सूट डिजाइन आपको अहम योगदान दे रहा है इसे न केवल फुलवारी वर्क बल्कि इसी कास्ट चेसिंग दुपट्टा भी बसंत पंचमी के मौके पर परफेक्ट नजर आएगा इसके लिए आप देख सकते हैं कि आपको इसमें अहम हिस्सा ले सकती हैं जो कि आपको कोई फंक्शन से लेकर सबसे अलग और फैशन की दुनिया में सबसे यूनिक डिजाइन में हमेशा दिलचस्पी बनाएगी।
यदि आपको यह सूट की बेस्ट डिजाइन पसंद आई है तो आप हमारे इस आर्टिकल पर बने रहे और ज्यादा से ज्यादा फ्रेंडों के साथ शेयर करें।