बालाघाट के परसवाड़ा में इस दिन लगेगा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की दो दिवसीय वनवासी कथा बालाघाट के परसवाड़ा के ग्राम भादूकोटा में होने जा रही हैं। जो 23 और 24 मई को होगी। प्रथम दिवस शाम 6 बजे से यह कथा प्रारंभ हो जायेगी। 24 मई को भी कथा होगी और रात 8 बजे से उनका दिव्य दरबार सजेगा। आयोजन को लेकर व्यापक तैयारी की गई हैं। आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने इस स्थल की तैयारी का निरीक्षण किया।
बता देवें कि दो दिवसीय इस धार्मिक कथा का आयोजन प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे के विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहा हैं। इस संबंध में आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने बताया कि चूंकि वह उस क्षेत्र के विधायक हैं इसलिये वह भी एक सेवक हैं और इस वनवासी कथा के भव्य आयोजन को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में अपार भीड़ उमड़ती हैं इसलिये यहां पर तमाम चारों दिशाओं से आने वालों के लिये चारों ओर वाहन पार्किंग की व्यवस्था, ठहरने की व्यवस्था, भोजन व पानी की व्यवस्था की गई हैं। सुरक्षा के लिये प्रशासन से सहयोग मांगा गया हैं। आयोजन में 1 हजार वालिटियर अपनी सेवा देगें। आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने बताया कि दो दिवसीय वनवासी कथा रामायण से जुड़ी हुई हैं जो धर्मप्रेमियों और व सनातन प्रेमियों को सुनने मिलेगी। परसवाड़ा के भादूकोटा में हो रही इस धार्मिक कथा में सभी धर्मप्रेमियों से उन्होने उपस्थिति का आग्रह भी किया हैं।