25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Durga Puja Sarees: इस दुर्गा पूजा इन 3 बेस्ट साड़ी कलर को करें ट्राई लगेंगी एकदम ट्रेडीसनल

त्योहारों का मौसम शुरू होने वाला है. ऐसे में सभी लोग पहले से ही घर पर त्योहार की तैयारी कर रहे हैं. बंगाली लोगों के लिए दुर्गा पूजा एक बहुत ही खास पूजा है। आजकल हर जगह बड़े-बड़े पंडाल बनाए ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

त्योहारों का मौसम शुरू होने वाला है. ऐसे में सभी लोग पहले से ही घर पर त्योहार की तैयारी कर रहे हैं. बंगाली लोगों के लिए दुर्गा पूजा एक बहुत ही खास पूजा है। आजकल हर जगह बड़े-बड़े पंडाल बनाए जाते हैं जहां मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की जाती है और महिलाएं इस त्योहार का आनंद लेने के लिए सज-धजकर आती हैं। अगर आप भी दुर्गा पूजा में शामिल होने का प्लान बना रही हैं और इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि किस रंग की साड़ी पहनें तो यहां बताए गए रंगों को पहनें। ये आपके लिए आरामदायक भी रहेंगे और इन्हें पहनने के बाद अजीब भी नहीं लगेगा।

Durga Puja Sarees: इस दुर्गा पूजा इन 3 बेस्ट साड़ी कलर को करें ट्राई लगेंगी एकदम ट्रेडीसनल
रेड एंड व्हाइट कलर साड़ी (Durga Puja Saree Designs)

दुर्गा पूजा के दौरान ज्यादातर महिलाएं लाल और सफेद रंग की सिल्क साड़ी पहनना पसंद करती हैं। कई ऐसे लोग हैं जो इस साड़ी को बंगाली स्टाइल में पहनते हैं। आप चाहें तो कॉटन साड़ी भी खरीद सकती हैं। इसमें आपको बॉर्डर में लाल रंग मिलेगा जबकि पूरी साड़ी में सफेद रंग नजर आएगा। इस तरह की साड़ी पहनने में बहुत खूबसूरत लगती है। इसकी मदद से आप मेसी बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं।

 

टील ग्रीन कलर साड़ी (How To Wear Saree In Different Ways)

अगर आप दुर्गा पूजा में अलग लुक बनाना चाहती हैं तो इसके लिए चैती हरा रंग चुन सकती हैं। यह साड़ी बेहद सिंपल है। लेकिन अगर आप इसे ज्वेलरी के साथ पहनते हैं तो यह बहुत अच्छा लगता है। इस तरह की साड़ी आपको ज्यादातर छोटे ब्लाउज में मिलेगी। कपड़ा मुलायम होने के कारण इसे पहनने में कोई परेशानी नहीं होती। इस तरह की साड़ी आपको बाजार में 500 से 1000 रुपये की रेंज में मिल जाएगी।

Durga Puja Sarees: इस दुर्गा पूजा इन 3 बेस्ट साड़ी कलर को करें ट्राई लगेंगी एकदम ट्रेडीसनल
टील ग्रीन कलर साड़ी (How To Wear Saree In Different Ways)

ग्रीन कलर साड़ी करें वियर (Saree Styling Tips)

आप दुर्गा पूजा के लिए हरे रंग की साड़ी भी पहन सकती हैं। इसमें भी आपको हैवी या गोटा वर्क वाली साड़ी (300 रुपये में साड़ी डिजाइन) मिल जाएंगी। इसके अलावा आप हैवी बॉर्डर वाली साड़ी भी खरीद सकती हैं, जिसके साथ आपको हैवी वर्क वाला ब्लाउज भी मिलेगा। आप चाहें तो इस तरह की साड़ी में बांधनी प्रिंट भी ले सकती हैं, नहीं तो आप प्लेन बॉर्डर वाली साड़ी खरीदकर भी पहन सकती हैं।

Durga Puja Sarees: इस दुर्गा पूजा इन 3 बेस्ट साड़ी कलर को करें ट्राई लगेंगी एकदम ट्रेडीसनल
ग्रीन कलर साड़ी करें वियर (Saree Styling Tips)
error: NWSERVICES Content is protected !!