25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Diwali Blouse Designs:  हैवी ब्रेस्ट के लिए कैरी करें ये डिजाईन के ब्लाउज लगेगीं एकदम बिंदास

आज के ट्रेंड की बात करें तो ऐसे कई आउटफिट्स हैं जिनके साथ ब्लाउज जरूर पहना जाता है। ऐसे में आपको भी परफेक्ट फिटिंग वाला ब्लाउज पहनना चाहिए। लेकिन इसके लिए आपको अपने शरीर के आकार और ब्रेस्ट साइज का ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

आज के ट्रेंड की बात करें तो ऐसे कई आउटफिट्स हैं जिनके साथ ब्लाउज जरूर पहना जाता है। ऐसे में आपको भी परफेक्ट फिटिंग वाला ब्लाउज पहनना चाहिए। लेकिन इसके लिए आपको अपने शरीर के आकार और ब्रेस्ट साइज का ध्यान रखना होगा। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि भारी ब्रेस्ट साइज के कारण समझ नहीं आता कि कौन सा ब्लाउज डिजाइन ट्राई किया जाए, जिससे आपका लुक खूबसूरत दिखे। इसके लिए आप दिवाली पर यहां दिखाए गए डिजाइन वाला ब्लाउज पहन सकती हैं।

गोल गर्दन फुल स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन  (Stylish Blouse Designs)

राउंड नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। इससे आपके स्तनों को सही आकार मिलेगा और आपका लुक और भी खूबसूरत लगेगा। आप चाहें तो इस ब्लाउज को कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। इसके लिए आप चाहें तो गर्दन पर पतला बॉर्डर, बाजुओं पर बॉर्डर या फिर हैंड वर्क भी करवा सकती हैं। इससे ब्लाउज अच्छा दिखेगा. आप चाहें तो पीछे गोल आकार बनाकर ऊपर बटन लगा सकते हैं।

 

Diwali Blouse Designs:  हैवी ब्रेस्ट के लिए कैरी करें ये डिजाईन के ब्लाउज लगेगीं एकदम बिंदास
Diwali Blouse Designs

 

क्वार्टर स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन How To Style Deep Neckline Blouse)

क्वार्टर स्लीव्स ब्लाउज़ सिंपल होता है लेकिन पहनने के बाद यह आपके भारी ब्रेस्ट साइज़ को परफेक्ट फिटिंग और आकार देता है। इसे आप दिवाली पर पहन सकती हैं. इसमें आपको नेकलाइन सिंपल रखनी होगी। साथ ही हुक का विकल्प पीछे की बजाय आगे की तरफ देना होगा। इसे पहनकर आप अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। आप चाहें तो इस तरह के ब्लाउज बाजार से खरीदकर पहन सकती हैं।

Diwali Blouse Designs:  हैवी ब्रेस्ट के लिए कैरी करें ये डिजाईन के ब्लाउज लगेगीं एकदम बिंदास
Diwali Blouse Designs

पेप्लम स्टाइल ब्लाउज (दिवाली पोशाक के लिए ब्लाउज डिजाइन)

आजकल पेप्लम ब्लाउज़ भी काफी ट्रेंड में हैं। इस तरह का ब्लाउज आप साड़ी के साथ सिलवाकर भी पहन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज से आपके स्तन भारी नहीं लगेंगे और आपके पेट की चर्बी भी छिप जाएगी। इसके लिए बस आपको अपने टेलर को सही साइज और डिजाइन दिखाना होगा। तदनुसार, यह आपके लिए एकदम सही पेप्लम डिज़ाइन तैयार करेगा।

Diwali Blouse Designs:  हैवी ब्रेस्ट के लिए कैरी करें ये डिजाईन के ब्लाउज लगेगीं एकदम बिंदास
Diwali Blouse Designs

रुच्ड ब्लाउज़ डिज़ाइन स्टाइल टिप्स

आजकल बाजार में तरह-तरह के ब्लाउज डिजाइन मिल जाते हैं। आप भी चाहें तो सिंपल ब्लाउज को छोड़कर रूच्ड ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। ये ब्लाउज़ डिज़ाइन (ब्लाउज़ डिज़ाइन फॉर प्लस साइज़ महिलाओं) भारी स्तन वाली महिलाओं के लिए सबसे अच्छे हैं। इसमें आपको फ्रंट में क्रॉस डिजाइन मिलेगा। इससे ब्लाउज अच्छा दिखेगा. तो आप इसे डिजाइन कर सकते हैं.

Diwali Blouse Designs:  हैवी ब्रेस्ट के लिए कैरी करें ये डिजाईन के ब्लाउज लगेगीं एकदम बिंदास
Diwali Blouse Designs

error: NWSERVICES Content is protected !!