Old Bangels Craft : पुरानी चूड़ी पड़ी है घर में झटपट बना ले यह उपयोगी सामान
पुरानी चूड़ी का उपयोग आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे और बताएंगे कैसे पुरानी चूड़ियों का उपयोग करके सजावट पर कर सकते हैं।
Old Bangels Craft : घर में डॉन पड़ी पुरानी चूड़ियों को लेकर के आप हमेशा इस बात के लिए कंफ्यूज रहती हैं कि इन्हें फेक दें या फिर वार्डरोब में रखा रहने दें। क्योंकि लेटेस्ट और ट्रेंडफुल बैंगल्स आ जाने के बाद में आप पुरानी चूड़ियों को पहनना पसंद नहीं करती। और कभी ट्रेंडफुल रही इन चूड़ियों को फेंकने का मन भी आपका नहीं करता। लेकिन आप इस होली के सीजन में सफाई के दौरान अगर इन चूड़ियों को फेंकने जा रही है तो थोड़ा सा रुकिए।
यहभीपढ़ें : Peacock ring design : पीकॉक रिंग डिजाइन आपके हाथों को देगी शानदार लुक
आज हम आपको पुरानी बैंगल्स के ऐसे उपयोग बताएंगे जिसे जानने के बाद में आप कभी भी पुरानी चूड़ियों को बाहर नहीं फेकेंगी। तो आईए देखते हैं साइकिल में आपके घर में पड़ी हुई पुरानी चूड़ियों का क्या उपयोग कर सकती हैं और कैसे पुरानी चूड़ियों के माध्यम से आप घर का डेकोरेशन कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Nose pin designs : नोज पिन के डिजाइन आपको देंगे एलिगेंट लुक
हैंड क्राफ्ट एक ऐसा विषय होता है जो खराब से खराब और अनुपयोगी चीजों को उपयोगी बनाकर रख देता है। आज हम आपको ओल्ड बैंगल्स क्राफ्ट के इस आर्टिकल में बता रहे हैं कि आप इस तरीके से पुरानी चूड़ियों को इस तरीके से उपयोग करके अपने घर के सजावट कर सकती हैं। पुरानी चूड़ियां अगर आपके घर में पड़ी हुई है तो इन्हें आप अपने लिविंग रूम के लिए डेकोरेशन का सामान हैंड क्राफ्ट के माध्यम से बना सकती हैं। Old Bangels Craft
यह भी पढ़ें : Earrings Design : रोज पहनने के लिए ट्राई करें यह तीन लेटेस्ट इयररिंग डिजाइन
इसके लिए आपको कुछ भारी सामानों की जरूरत पड़ेगी और कुछ ही मेहनत के बाद में आप इतने आकर्षक और ट्रेंडफुल डिजाइन बनाकर अपने घर के लिविंग रूम में रख देगी कि जो भी आएगा इसे देखा ही रह जाएगा।
हैंड क्राफ्ट से बने इस आइटम को बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है आप इसे यूट्यूब पर भी देख करके आसानी से बना सकते हैं।
तो हो गया ना आम की आम और गुठलियों के दाम अभी आपके घर में जो ओल्ड चूड़ियां पड़ी हुई थी और इन्हें खेलने जा रही थी उससे आपके घर की सुनी दीवारों में डेकोरेशन के आइटम बन गए हैं। अरे उम्मीद है कि इस आर्टिकल में हमने आपको बेहद ही उपयोगी बातें बताई हैं कि किस तरीके से आप अपने घर में पढ़ी हुई पुरानी चूड़ियों को उपयोग में ले सकती हैं।
Image credit : instagram