Stylish necklace design : स्टाइलिश नेकलेस की ये 3 डिजाईन फटाफट चेक करें अपडेट
इस वेडिंग और फेस्टिव सीजन में दिखना चाहती हैं स्टालिश आइए देखते हैं यह तीन स्टाइलिश नेकलेस डिजाइन
Stylish necklace design : फ्रेंड्स आप लोग को पता है कि इस वेडिंग सीजन में बहुत तेजी से शादियां हो रही है। ऐसे में अगर आप हर वेडिंग प्रोग्राम में कुछ अलग-अलग पहन कर जाना चाहती हैं और स्टाइलिश लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए स्टाइलिश नेकलेस की तीन खास और लेटेस्ट डिजाइन लेकर
Stylish Necklace Set for Women
स्टाइलिश ज्वेलरी के इस आर्टिकल में यह नेकलेस गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी सेट बहुत ही शानदार ऑप्शन आपके लिए इस वेडिंग सीजन में हो सकता है। इस नेकलेस सेट में एक हार और एक जोड़ी बाली है। लंबे समय तक इसकी चमक बनाए रखने के लिए आपको इसे एक जीप लॉक पूछ में रखना होता है। साथी आप अगर इससे ज्वेलरी सेट की लंबे समय तक उम्र बनाए रखना चाहते हैं तो इसे आपको अपनी परफ्यूम और अन्य रासायनिक पदार्थो से दूर रखना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : Evil Eye Anklets Design : पायल की यह डिजाइन आपको बचाएगी काली नजर से लगाएगी सुंदरता में चार चांद
Gold Tone Choker Stone Stud Necklace Set
नेकलेस सेट जब का कानों की बोलियों के साथ में होता है तो नेकलेस और इयररिंग्स में काफी समानता होने कारण आपके लुक में भी बढ़ोतरी हो जाती है। दुनिया भर में फैशन ज्वेलरी की कई ब्रांड है लेकिन यह नेकलेस सेट आपकी लोक में इजाफा करेगा। इस गोल्ड टोन एथेनिक चोकर स्टोन स्टड नेकलेस को हम आपके लिए इस वेडिंग सीजन के लिए लाए हैं। शॉपिंग वेबसाइट्स में इसे ₹1300 से लेकर के ₹2500 के बीच में आसानी से खरीद सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Bead anklets : बीड्स एंकलेट का बढ़ रहा है ट्रेंड स्टायल करें ये लैटेस्ट पायल
Gold Plated Uncut Choker Jewellery Set
वेडिंग सीजन में इन दोनों गोल्ड प्लेटेड अनकट कुंदन स्टड पोलकी चोकर सेट खूब ट्रेंड कर रहा है। बिना कट लगे पोकी हर और झुमके का सेट इस ज्वेलरी की लोकप्रियता को बहुत ही से बढ़ा देते हैं। अनकट पोकी आभूषण की एक अलग ही ग्रेविटी होती है जब आप इसे कैरी करके लोगों के बीच में जाती हैं। इस वेडिंग सीजन में आप इसे ट्राई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Ghungroo Anklet : घुंघरू वाली पायलों की खनक से आप जीत लेंगी आप महफिल का दिल
Image credit : mirraw ,kushals