Feather earrings design : खूबसूरती को लग जायँगे पंख जब स्टाइल करेंगी ये फ़ीदर्स ईयररिंग्स
फेदर इयररिंग्स जो आपकी खूबसूरती में लगा देंगे चार-चाँद
Feather earrings design : फैशन की दुनिया में इतनी तेजी से बदलाव होता है कि अक्सर आप और हम लेटेस्ट फैशन को स्टाइल करने में एक कदम पीछे रह जाते हैं। रोज हो रहे बदलाव को हम एक साथ कहां देख पाए ऐसा संभव नहीं है। लेकिन हमारी पूरी कोशिश होती है कि हम लगातार आर्टिकल्स के माध्यम से आपको लेटेस्ट फैशन से रूबरू कराते रहें। ताकि आप इस लेटेस्ट फैशन में अपने आप को ट्रेंड में पाए। आज हम Feather earrings design के इस आर्टिकल में लेटेस्ट इयररिंग्स की खास पेरिस दिखाएंगे जो आपको कैजुअल के साथ-साथ प्रोफेशनल लुक देने के अलावा लेटेस्ट फैशन में बना कर रखेंगे।
यह भी पढ़ें : Navratri Bangles Design : चैत्र नवरात्रि में गरबा के दौरान मच जाएगी धूम जब आपकी कलाइयों में सजेंगी ये चूड़ियां
Small unisex delicate dangle stainless steal earrings
टेस्टिंग सीजन में अपने आप को स्टाइलिश और शानदार लुक देने के लिए हाथों से बनी हुई ज्वेलरी आइटम जो आपको बोहो हिप्पी पैटर्न पर काफी अच्छा लुक देगी। इयररिंग्स किया डिजाइन यूनीसेक्स डेडीकेटेड डिजाइन है जिसे जेंट्स और लेडीज दोनों स्टाइलिश दिखाने के लिए पहनते हैं। इस पिस्टन आउटफिट के साथ-साथ आप नॉर्मल आउटपुट के साथ भी पहन सकती है। खासकर ब्लैक ऑउटफिट के साथ में यह तो बहुत ही शानदार लुक आपको देंगे।
यह भी पढ़ें : Gold Anklet Design 2024 : आपकी सुंदरता में लग जाएगा चार चाँद जब स्टाइल करेंगीं ये गोल्ड एंकलेट्स
Silver plated feather earrings
अमेरिकन स्टाइल में बने यह इयररिंग्स सिल्वर प्लेटेड फीडर्स इयररिंग्स है जो की निकल फ्री और एलर्जी फ्री आइटम्स से बनाए गए हैं। फ्रीस्टाइल ज्वेलरी आइटम के रूप में यह काफी ज्यादा हाई डिमांड ज्वैलरी आइटम्स है। अन्य कैजुअल या प्रोफेशनल किसी भी आउटफिट के साथ में आप स्टाइल करेंगे आप स्टाइलिश ही दिखाई देंगे। वेस्टर्न ऑफिस के साथ-साथ इन दोनों इंडो वेस्टर्न और जींस टॉप के साथ भी गर्ल्स इन्हें काफी स्टाइल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Copper Earrings Design : बोल्ड और रॉयल लुक पाने स्टाइल करें कॉपर ईयररिंग्स
Feather Stud Earrings
स्टर्लिंग सिल्वर से बने हुए यह फीचर्स इयररिंग्स इन दिनों काफी ट्रेंड में चलने वाली इयररिंग्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। आने वाले चैत्र नवरात्र में अगर आप गरबा स्टाइल की कुछ फाइंड ए लेटेस्ट ज्वेलरी विथ द लास्ट में है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है तब जब आप हमारे लुक क्रिएट करना चाहे। बहुत ही सुंदर और बहुत ही प्रीति लोक में यह रिंग्स आपकी सुंदरता में चार-चार-जनता तब लगा देते हैं जब आप इसे किसी भी वेडिंग प्रोग्राम के दौरान स्टाइल करती हैं।
Image credit : etsy