फैशन

सावन के पहला त्यौहार हरियाली तीज पर इन रंगोली डिजाईन से सजाये अपने घर की आंगन गलियां चौराहे

खास यह रंगोली डिजाइन बनाएं अपने खास हरियाली तीज पर अपने घर की सुख समृद्धि के साथ मनाएं यह हरियाली तीज।

हरियाली तीज सावन की फर्स्ट त्यौहार में जाने करें क्या उपाय आपने देखा होगा कि हमने अपने घर की साफ सफाई के साथ सामान्य स्पेशल में हरियाली तीज मनाते हैं जो कि आपने यह त्यौहार सबसे फर्स्ट त्यौहार सावन का पहला त्यौहार कहलाता है जो कि इस त्योहार से शुरुआती त्यौहार हो जाती है इसके आने वाले टाइम में करीब एक मंथ तक का इतिहास पढ़ते हैं तो आपने देखा होगा कि अधिकतर हमने सावन के पहले हरियाली तीज में कुछ खास घर में साफ सफाई के साथ में रंगोली हरियाली डिजाइन की खास बनाकर अपने घरों को हरा भरा रंगो के साथ सजाकर हरियाली तीज का त्यौहार मनाते हैं वैसे तो आपने देखा होगा कि अपने हिंदू धर्म की मुख्य परंपरा है कि अपने घर में भगवान की आगमन के साथ अपने रंगोली के बेहतर डिजाइन कलरफुल के साथ में तैयार करके अपने घर की चौखट चौक को सजाकर हरा भरा बनाते है।    

सावन के पहला त्यौहार हरियाली तीज पर इन रंगोली डिजाईन से सजाये अपने घर की आंगन गलियां चौराहे

सावन के पहला त्यौहार हरियाली तीज पर सजाये अपने घर की आंगन गलियां चौराहे
Hariyali Teej Rangoli

यह रंगोली अपने खास प्रोग्राम की शुरुआती तौर पे श्री गणेशाय के आगमन की तैयारी के साथ हम यह रंगोली डिजाइन बनाकर अपने घर को बेहतर सजाते हैं आपने देखा होगा कि हमने रंगोली तो कई डिजाइन की बनाते हैं लेकिन आपको गणेश रंगोली बहुत ही जबरदस्त डिजाइन के साथ में बहुत ही सिंपल लुक में नजर आ रही है जिसे आप कम समय में एक बेस्ट रंगोली की डिजाइन बना सकते हैं और अपने खास हरियाली तीज़ पर गणेश रंगोली डिजाइन की बेस्ट तैयारी के साथ अपने घर में बना सकते है।

सावन के पहला त्यौहार हरियाली तीज पर सजाये अपने घर की आंगन गलियां चौराहे
Hariyali Teej Rangoli

वैसे तो आपने देखा होगा कि अपने घर की साफ सजावट के साथ में कुछ अपने घर को अलग दिखने के लिए कुछ हरा भरा रंगोली डिजाइन बनाकर करते हैं जो कि हमको हर त्यौहार में आपने देखा होगा कि हमने पूजा पाठ के साथ में घर की साफ सफाई भी अपने खुद की तैयारी के साथ करते हैं जिसमें हमने अपनी मेकअप के समान के साथ कुछ रंगोली डिजाइन भी लेकर आते हैं.

सावन के पहला त्यौहार हरियाली तीज पर सजाये अपने घर की आंगन गलियां चौराहे
Hariyali Teej Rangoli

यदि आपके पास रंगोली की डिजाइन नहीं मिल पा रही है तो अपने सिंपल चुने कलर से भी रंगोली डिजाइन बनाकर अपने घर को लाइटिंग कर सकती हैं और अपने घर में बेहतर रंगोली डिजाइन बनाकर अपने घर को हरा भरा रंगोली के साथ चमक सकती हैं।यदि आपको यह रंगोली की बेस्ट तीन डिजाइन पसंद आई है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बने रहे और ज्यादा से ज्यादा फ्रेंडों के साथ शेयर करें।

Related Articles

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker