25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

धीरेंद्र शास्त्री का छिंदवाड़ा दौरा

छिंदवाड़ा में आयोजित हो रही दिव्य कथा के लिए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आगमन छिंदवाड़ा हो रहा है । छिंदवाड़ा हवाई पट्टी पर उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग आये हुए हैं । संभावना जताई ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

छिंदवाड़ा में आयोजित हो रही दिव्य कथा के लिए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आगमन छिंदवाड़ा हो रहा है । छिंदवाड़ा हवाई पट्टी पर उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग आये हुए हैं । संभावना जताई जा रही है कि करीब 1 घंटे में उनका हवाई जहाज छिंदवाड़ा पहुंचेगा ।

छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने बागेश्वर धाम का छिंदवाड़ा में स्वागत करते हुए लोगों से पुण्य लाभ लेने की अपील जारी की है ।

यह भी पढ़ें : पुलिस नहीं पकड़ पायी आरोपी तो पीड़ित ने कर दी ईनाम की घोषणा।

Updated

बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री का हुआ छिंदवाड़ा आगमन

सिमरिया हनुमान मंदिर में आयोजित दिव्य कथा का वाचन करने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छिंदवाड़ा आगमन हुआ अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुबह 11:00 बजे छिंदवाड़ा स्थित हवाई पट्टी पहुंचे वहां उनका कथा के यजमान सांसद नकुल नाथ ने गर्मजोशी से स्वागत किया वहां से पंडित धीरेंद्र शास्त्री का काफिला नागपुर रोड स्थित अपने प्रवास स्थल शहनाई लान के लिए रवाना हुआ हवाई अड्डे से शहनाई लान तक सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में महिला पुरुष और बच्चों ने पंडित वीरेंद्र शास्त्री जी का अभिवादन और स्वागत किया जगह जगह पुष्प वर्षा की गई। बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री इमली खेड़ा चौराहा स्थित सीआईआई स्किल डेवलपमेंट सेंटर एफडीडीआई भी पहुंचे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुल नाथ के निज निवास शिकारपुर पहुंचे जहां उनकी अगुवाई सांसद नकुल नाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा की गई।गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की दिव्य कथा सिमरिया हनुमान मंदिर में आज से 3 दिन तक समय 4:00 से 7:00 तक आयोजित की गई है।

सांसद नकुल नाथ ने दिया न्योता

छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने आम जनमानस को दिव्य कथा का आमंत्रण दिया है छिन्दवाड़ा सहित पूरे प्रदेश के लिए मांगा आशीर्वाद। बागेश्वर धाम के प्रधान पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के मुखारबिंद से कथा का श्रवण करने छिन्दवाड़ा आसपास के अन्य जिले व प्रदेश की श्रद्धालु जनता को आमंत्रित किया है साथ ही उन्होंने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से छिन्दवाड़ा सहित सम्पूर्ण प्रदेश को अपना आशीर्वाद देने का विनम्र आग्रह किया है।

Leave a Comment

error: NWSERVICES Content is protected !!