mumbai baba siddiqui murder case update : क्राइम ब्रांच की टीम देर रात्रि पहुचीं MP के ओंकारेश्वर - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

mumbai baba siddiqui murder case update : क्राइम ब्रांच की टीम देर रात्रि पहुचीं MP के ओंकारेश्वर

Sub Editor

mumbai baba siddiqui murder case update : क्राइम ब्रांच की टीम देर रात्रि पहुचीं MP के ओंकारेश्वर
whatsapp

ओंकारेश्वर पुलिस से चर्चा करने के बाद के  रात्रि मे ही वापस लौट गई ओंकारेश्वर नगर में फरार हुए अपराधियों की गतिविधि पुलिस को नजर नहीं आई  ओंकारेश्वर थाना प्रभारी अनोक सिंधिया ने बताया मुंबई  क्राइम ब्रांच के अधिकारी के साथ कुछ जवान ओंकारेश्वर पहुंचे थे स्थानीय पुलिस जानकारी लेने के बाद वापस लौट गई.

सिंधिया बताया कि मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया था कि  मुंबई  बाबा सिद्दीकी की हत्या करने से पहले  तीनों लोगो ने आपस में चर्चा कर एक दूसरे को बताया था की  हत्या को अंजाम देने के बाद तीनों ओंकारेश्वर पहुंच कर फरारी काटेंगे लेकिन दो लोग पकड़े जाने के बाद तीसरा ओंकारेश्वर पहुंचा ही नहीं इसलिए मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम भी रात्रि में ही वापस लौट गई.

मुंबई मैं हुए बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद ओंकारेश्वर  खंडवा एवं पुलिस भी सतर्क हो गई है स्थानीय पुलिस ने सभी गेस्ट हाऊस संचालक होटल धर्मशाला विश्राम आश्रमों को निर्देश जारी कर दीए है कोई भी अनजान व्यक्ति अगर आपको दिखाई देता है तो सबसे पहले पुलिस को सूचित करें बिना पहचान पत्र किसी भी रुकने की अनुमति दी तो सख्त कार्रवाई होंगी.

बाबा सिद्दीकी की हत्या के तीसरे आरोपी शिवा की तलाश में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची ओंकारेश्वर

पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हुई हत्या के आरोपी शुभम की तालाश में महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की टीम खंडवा और ओंकारेश्वर पहुंची है। मुंबई पुलिस की टीम पहले उज्जैन गई थी। इसके बाद रविवार शाम को ओंकारेश्वर पहुंच गई। क्राइम ब्रांच की टीम को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तीसरे आरोपी शिवा की तलाश है। इस लिए लोकल पुलिस के साथ विभिन्न होटलों, धर्मशालाओं, और आश्रमों में रुकने वालों की पड़ताल की जा रही है। मध्य प्रदेश महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों सहित तीर्थ क्षेत्रों खासकर ओंकारेश्वर ,उज्जैन में महाराष्ट्र पुलिस की हलचल तेज हो गई है। फिलहाल पूरी कार्रवाई को गुप्त रखा गया है।

mumbai baba siddiqui murder case update
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!