होटल साँई पैलेस के कमरा नम्बर 02 में मिला पंजाब के राजविंदर का शव
होटल साँई पैलेस में लटका मिला पंजाब के राजविंदर का शव गुना के होटल साँई पैलेस में एक शव लटका हुआ पाया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है।
होटल के कर्मचारियों ने जब रूम का गेट खटखटाया तो गेट नहीं खोला इसके बाद होटल के मैनेजर ने मास्टर चाबी से रूम का लॉक खोला तो रूम की बाथरूम में पगड़ी से राजविंदर को फांसी पर लटका देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुंची मार्ग कायम कर शव को फांसी से उतरवाकर पीएम करवाने के लिए जिला अस्पताल में पहुंचा दिया है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच के अनुसार, शव की पहचान राजविंदर सिंह उम्र 41 साल पंजाब प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है यह गुना की साईं होटल के 102 नंबर रूम में 8 दिनों से रुक हुआ था ।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है। मृतक ने किन कारणों से फांसी लगाई कारणों का अभी पता फिलहाल नहीं चल पाया है । पुलिस ने अधिक जानकारी के लिए होटल के प्रबंधन और कर्मचारियों से भी पूछताछ की है।