Shorts Videos WebStories search

Delhi Girlfriend Murder : संजू निकला सलीम प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को 2 दोस्तों संग मिलकर दफना दिया खेत में 

Sub Editor

Delhi Girlfriend Murder : संजू निकला सलीम प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को 2 दोस्तों संग मिलकर दफना दिया खेत में 
whatsapp

रिश्तो को कत्ल कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला देश की राजधानी दिल्ली से आया है। जहां सोशल मीडिया में हुई जान पहचान और नजदीकियां इतनी बढ़ गई की लड़की की हत्या हो गई।

दरअसल पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई की रहने वाली 19 वर्षीय किशोरी जिसका नाम सोनी बताया जा रहा है। कक्षा 12वीं की छात्रा थी। किशोरी सोनी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव थी और बताए जा रहे हैं कि इंस्टाग्राम में उसके 6000 से अधिक फॉलोअर्स भी हैं। सोशल मीडिया में उसकी दोस्ती संजू नाम की लड़के से हो जाती है। सोशल मीडिया में हुई पहचान के बाद में दोनों एक दूसरे का नंबर भी एक्सचेंज करते हैं और आपस में बातचीत भी होने लगती है। बाद में यह नजदीकियां कब प्यार में बदल जाती है इन्हें पता ही नहीं चलता और कुछ दिनों बाद पता चलता है कि कक्षा 12वीं पढ़ने वाली सोनी संजू के बच्चे की मां बनने वाली है। यह बात जब संजू को पता चली तो उसने गर्भपात करने की सलाह दी। लेकिन सोनी अब संजू के साथ में शादी करना चाह रही थी और लगातार उसके ऊपर दबाव भी बना रही थी। सोनी और संजू की दोस्ती सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो चुकी थी क्योंकि सोनी अक्सर संजू के साथ में अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती थी। घर वाले जब उसे पूछते थे कि तुम किसी से बात कर रही हो तो अक्सर यह बात कह कर टाल देती थी कि वह किसी भूत से बात कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब सोनी का गर्भ 7 महीने का हो गया तो वह काफी ज्यादा विकसित करने लगी कि वह उससे शादी करना चाहती है। लेकिन संजू उर्फ सलीम उसे अक्सर मना कर देता था लेकिन एक दिन सोनी अपने कुछ सामान के साथ में सलीम के घर पहुंच गई। इससे पहले की सोनी सलीम के घर में पहुंचकर के बैठ जाती सलीम ने पहले से ही उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया था। सलीम अपने दो दोस्तों के साथ में उसे हरियाणा की रोहतक ले गया। और अपने दोनों दोस्तों के शामिल करके उसकी हत्या कर दी। और लास्ट को दफनाकर के वहां से चलता बना।

सोनी के परिजनों को सोने की मौत के बाद में पता चला कि वह जी संजू नाम के लड़के से बात कर रही है वह असल में सलीम है। इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है पुलिस का का कहना है कि उसने सलीम और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा दोस्त अभी नहीं मिल पाया है उसकी पतासाजी की जा रही है।

Delhi Girlfriend Murder
Sub Editor

दित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!