Shorts Videos WebStories search

kedarnath helicopter crash : केदारनाथ से आ रहा हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के जंगल मे हुआ क्रैश 7 लोग की मौत

Sub Editor

kedarnath helicopter crash : केदारनाथ से आ रहा हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के जंगल मे हुआ क्रैश 7 लोग की मौत
whatsapp

kedarnath helicopter crash : हमारे देश में हवाई दुर्घटनाएं एक के बाद हो रही हैं जिससे आमजन के बीच में दहशत का माहौल है। ताजा मामला आज रविवार की सुबह का है जब उत्तराखंड में केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकले हुए श्रद्धालुओं समेत पायलट की दर्दनाक मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर जिसमें पायलट सहित 6 श्रद्धालु सवार थे और इस हेलीकॉप्टर की दुर्घटना गौरीकुंड के जंगल के ऊपर होने से मौके पर ही पायलट सहित सभी श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। घटना जानकारी लगते ही रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा है हालांकि तब तक सब की मौत हो चुकी थी।

कहा जा रहा था हेलीकॉप्टर

मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ की यात्रा पूरी करने के पश्चात भगवान केदारनाथ के दर्शन करने के पश्चात सभी श्रद्धालु गुप्तकाशी लौट रहे थे। तभी जब हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास पहुंचा हेलीकॉप्टर में कोई तकनीकी खराबी आई और वह मौके पर ही क्रैश हो गया।

महाराष्ट्र प्रदेश का एक पति-पत्नी के साथ में उनका 23 महीने का छोटा बच्चा भी शामिल है जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है। घटना आज रविवार की सुबह 5:30 की बताई जा रही है। आर्यन हेली एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर कैसे क्रैश हुआ और कैसे पलट समेत अच्छे लोग की मौत हुई है फिलहाल या जांच का विषय है लेकिन इस मामले में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की पुष्टि भी कर दी है।

प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि खराब मौसम और विजिबिलिटी में कमी होने की वजह से यह हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। हालांकि मामले की जांच के बाद ही घटना की असल कर्ण की सच्चाई पता चल पाएगी।

सीएम ने जताया अफसोस

घटना की जानकारी मिलते ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर पोस्ट करके केदारनाथ रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर हादसे में हुई मौत के मामले में दुख व्यक्त किया गया है। वही सीएम ने इस बात से भी अवगत कराया है कि मौके पर एसडीआरएफ स्थानीय प्रशासन और सभी रेस्क्यू डाल बचाव कर में लगे हुए हैं।

मृतकों के नाम

1.राजवीर-पायलट

2.विक्रम रावत बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ

3.विनोद

4.तृष्टि सिंह

5.राजकुमार

6.श्रद्धा

7.राशि बालिका उम्र 10 वर्ष

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

kedarnath helicopter crash
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!