Shorts Videos WebStories search

IAS Transfer Order : बदल गए 2 जिलों के कलेक्टर देखिए सामान प्रशासन विभाग का आदेश

Sub Editor

IAS Transfer Order : बदल गए 2 जिलों के कलेक्टर देखिए सामान प्रशासन विभाग का आदेश
whatsapp

IAS Transfer Order : गुड गवर्नेंस के उद्देश्य से ब्यूरोक्रेसी में तबादलों का दौर लगातार जारी रहता है। एक ऐसा ही तबादला गुजरात की भूपेंद्र पाल पटेल सरकार के द्वारा किया गया है। जारी आदेश में दो जिलों के कलेक्टरों को बदल दिया गया है।

आदेश के अनुसार आपको बता दें कि 2014 बैच के अधिकारी इस अजय दहिया को पंचमहल गोधरा की कलेक्टर के रूप में भेजा गया है। पंचमहल गोधरा के तत्कालीन कलेक्टर आशीष कुमार थे। जबकि इस अजय दहिया अमरेली कलेक्टर के रूप में पदस्थ थे।

अब अमरेली कलेक्टर के रूप में 2017 बैच के आईएएस अधिकारी विकल्प भारद्वाज को भेजा गया है। चीफ सेक्रेटरी गुजरात सरकार कमल दयानी के द्वारा राज्यपाल के नाम से यह आदेश जारी किया गया है। यह आदेश 23 जून 2025 को जारी किया गया है।

देखिए पूरा आदेश

Loader Loading...
EAD Logo Taking too long?

Reload Reload document
| Open Open in new tab

 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

IAS Transfer Order
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!