Kamalnath की बहु छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ की पत्नी का गेहूं काटते वीडियो वायरल
पांडूर्ना में खेतों में पहुंची और किसान मजदूर महिलाओं से की बात
लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है और टिकटो का वितरण शुरू हो गया है। इन हालात में नेताओं के अलग-अलग क्षेत्र में दौरे भी शुरू हो गए हैं। इसी बीच छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ की पत्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वे खेतों में फसल गेंहू की फसल कटाई करती दिखाई दे रही हैं। किसान मजदूर साथ समय बिताया।
वायरल वीडियो
यह वीडियो पांढुर्णा क्षेत्र के खेतों का बताया जा रहा है जहां बुधवार को सांसद पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की पुत्र वधू प्रियानाथ दौरे पर थी।
अचानक खेतों में कट रही फसल को देखकर प्रिया नाथ ने अपनी गाड़ी रूकवाई और सीधे खेतों में पहुंच गई। यहां पर प्रिया नाथ ने न सिर्फ किसान मजदूर महिलाओं से बातचीत की बल्कि खुद ही एक हसिया लेकर फसल काटने लगी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दे की एक दिन पहले ही कांग्रेस आलाकमान ने छिंदवाड़ा सीट से दोबारा नकुलनाथ को प्रत्याशी बनाया है उसके बाद इस तरह का वीडियो वायरल होने से कई तरह की चर्चाएं हो रही है।