मध्य प्रदेशस्टेट न्यूज
सीएम शिवराज का सिंगरौली दौरा स्थगित कलेक्टर ने दी यह बड़ी जानकारी
सिंगरौली सीएम शिवराज सिंह का आज का दौरा कैंसल, अपरिहार्य कारणों से आज का कार्यक्रम हुआ स्थगित, अब कल सीएम शिवराज सिंह सुबह 9 बजे पहुंचेंगे सिंगरौली, 10 बजे रविदास के समरसता कार्यक्रम को दिखाएंगे हरी झंडी, इसके बाद 12 बजे सरई के लिए करेंगे प्रस्थान, वहा स्थानीय कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, इसके बाद भोपाल के लिए करीब 4 बजे होंगे रवाना आधिकारिक पुष्ट कलेक्टर सिंगरौली ने की, अभी कल के कार्यक्रम को लेकर जारी नही हुआ सीएम का मिनट टू मिनिट कार्यक्रम
ये जारी हुई प्रेस रिलीज
आवश्यक सूचना
माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी का आज दीनाक 25/07/23 का सिंगरौली प्रवास अपरिहार्य कारणों से स्थगित हुआ है।
अब दिनांक26 /07/23 को संत शिरोमणि श्री रविदास समरसता जी के यात्रा का कार्यक्रम रामलीला मैदान बैढन
में सुबह 10:00 बजे होगा ।
उसके उपरांत लगभग 12.00 बजे दोपहर सरई का कार्यक्रम यथावत होगा।
सिंगरौली/ धर्मेन्द्र साहू