भाजपा के दिग्गज नेताओं ने शराब दुकान के सामने फहराया तिरंगा कांग्रेस ने कसा तंज
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने शराब दुकान के सामने झंडे को सलामी दी। इसके बाद सभी बीजेपी नेता फोटो सेशन करते नजर आ रहे हैं. बीजेपी के कई दिग्गज नेता आगे खड़े हैं. वे ताली बजा रहे हैं. फोटो में पीछे शराब की दुकान का बोर्ड साफ नजर आ रहा है. इस फोटो के सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. बीजेपी की इसी छवि पर कांग्रेस कड़ा प्रहार कर रही है. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.+
यह भी पढ़ें : परेड की सलामी लेने के दौरान चक्कर खा कर गिर गए MP के स्वास्थ्य मंत्री
कांग्रेस का तंज देश की गरिमा का रखें ख्याल
वैसे तो पूरा देश स्वतंत्रता दिवस धूमधाम को बड़े धूमधाम के साथ मनाता है,लेकिन एमपी के गुना की तस्वीर आने के आड़ कांग्रेस मुखर हो गई , कांग्रेस ने कहा गुना जिले में भारतीय जनता पार्टी के ध्वज वंदन की तस्वीरें देखकर स्तब्ध हैं, एक तरफ बीजेपी शराबबंदी अभियान चलाना चाहती है. वहीं दूसरी ओर उनके राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण के दौरान शराब की दुकान के सामने फोटो सेशन किया गया. पीछे शराब की दुकान का बोर्ड नजर आ रहा है. इसके अलावा कांग्रेस ने यह भी सुझाव दिया है कि बीजेपी को अपना कार्यालय कहीं और शिफ्ट कर लेना चाहिए. कम से कम देश की गरिमा बनाये रखने का विशेष ध्यान रखें। कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के सभी नेता तस्वीरें लेने में व्यस्त हैं. लेकिन इस बात पर कोई ध्यान नहीं देता कि हमारे पीछे शराब की दुकान को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.
फोटो में कौन कौन है मौजूद
आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुना जिले के सभी वरिष्ठ बीजेपी नेता हाट रोड स्थित बीजेपी कार्यालय पर झंडे को सलामी देने पहुंचे. जहां ध्वजारोहण के दौरान ये तस्वीर ली गई. फोटो में बीजेपी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, गुना विधायक गोपीलाल जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़, पूर्व विधायक और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सलूजा, बीजेपी कार्यकर्ता नीरज निगम और कई महिला कार्यकर्ता भी नजर आ रही हैं. ये फोटो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है. जिस पर कई तरह की तीखी प्रक्रियाएं आ रही हैं.
यह भी पढ़ें : देखिए वीडियो चिल्लाते रह गए बचा लो यार … बचा लो यार और देखते ही देखते डूब गए 3 युवक