रजनी पूनम जायसवाल द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन वृहद स्तर पर कराया जाता है इस बार महोत्सव का 8 वा वर्ष हैं पुनम जायसवाल ने बताया है कि नवरात्र में गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाता है इस दौरान देवी भक्ति धुनों पर श्रद्धालु माता रानी भक्ति में झूमते है यह आयोजन आपसी तालमेल से अधिक सुंदर बनता है.
आयोजन में किड्स ग्रुप, गर्ल्स ग्रुप, महिला ग्रुप, कपल ग्रुप रहेगा उत्साह वर्धन के पुरुस्कार वितरण एवं गेम्स भी शामिल होगा बताया गया है कि गुजरात आए हुऐ कोरियोग्राफर के द्धारा 25 सितंबर से प्रेक्टिस कराई जा रही हैं 21,22 अक्टूबर को को गरबा महोत्सव का आयोजन सिल्वर स्टेट में किया जायेगा जिसकी प्रेक्टिस जारी बनी हुई है.
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर Railway PSU को मिल गया एक और बड़ा आर्डर Monday को रखें नजर 6 माह में होगा 110 प्रतिशत का ईजाफा
Vikas Roy