25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Vedio : नागिन के लिए दो कोबरा सर्पों में हो गया संघर्ष

शिवपुरी जिले के नरवर तहसील कोंडर गांव में एक किसान के खेत में अचानक से दो जहरीले कोबरा सांप आपस में लड़ते हुए देखे गये लड़ते दोनों कोबरा के पास एक नागिन भी देखी गई। माना गया कि दोनों कोबरा ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

शिवपुरी जिले के नरवर तहसील कोंडर गांव में एक किसान के खेत में अचानक से दो जहरीले कोबरा सांप आपस में लड़ते हुए देखे गये लड़ते दोनों कोबरा के पास एक नागिन भी देखी गई। माना गया कि दोनों कोबरा के बीच लड़ाई नागिन को लेकर हुई थी।

इसकी सूचना तत्काल सर्प मित्र सलमान पठान को दी गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने लड़ते दोनों कोबरा को अलग किया बाद में दोनों कोबरा को अपने साथ रेस्क्यू कर ले गए जिन्हे बाद में सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा। इस बीच दोनों कोबरा के पकडे जाता देख नागिग अपनी बांबी में समा गई थी। सर्प मित्र सलमान ने बताया कि वैसे यह सांप आपस में लड़ते नही है, लेकिन नागिन पर अपना हक जताने के फेर में इन दोनो के बीच में यह संघर्ष हुआ।

error: NWSERVICES Content is protected !!