शिवपुरी जिले के नरवर तहसील कोंडर गांव में एक किसान के खेत में अचानक से दो जहरीले कोबरा सांप आपस में लड़ते हुए देखे गये लड़ते दोनों कोबरा के पास एक नागिन भी देखी गई। माना गया कि दोनों कोबरा के बीच लड़ाई नागिन को लेकर हुई थी।
इसकी सूचना तत्काल सर्प मित्र सलमान पठान को दी गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने लड़ते दोनों कोबरा को अलग किया बाद में दोनों कोबरा को अपने साथ रेस्क्यू कर ले गए जिन्हे बाद में सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा। इस बीच दोनों कोबरा के पकडे जाता देख नागिग अपनी बांबी में समा गई थी। सर्प मित्र सलमान ने बताया कि वैसे यह सांप आपस में लड़ते नही है, लेकिन नागिन पर अपना हक जताने के फेर में इन दोनो के बीच में यह संघर्ष हुआ।