मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के चंदला से बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति एक पीड़ित महिला की शिकायत लेकर थाने पहुंचे और एफआईआर की बात करने लगे तो लवकुशनगर थाना प्रभारी ने एफआईआर करने की बजाए बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति को खरी-खोटी सुना दी जिस पर बीजेपी विधायक ने भी थाना प्रभारी से बहस की जिसके बाद अन्य भाजपा नेता भी रात के बक्त थाने पहुँचे और थाने के गेट पर बैठ कर प्रदर्शन करने लगे।
देखिए वीडियो
मामले ने तूल पकड़ा तो जिला मुख्यालय से एसपी लवकुश नगर थाने पहुंचे और सभी भाजपा नेताओं को समझाने लगे जिसके बाद भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन खत्म किया और वीडियो जब तेजी से वायरल हुआ तो एसपी सचिन शर्मा ने लवकुश नगर थाना प्रभारी हेमंत नायक को लाइन अटैच करते हुए आगे की जांच के लिए प्रभारी एडिशनल एसपी विक्रम सिंह को बनाया गया है।
उधर बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारे क्षेत्र की पीड़ित महिला के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी जिसने अपना दुखड़ा हमें सुनाया तो हम थाने में उसकी शिकायत लेकर पहुंची और एफआईआर कराने की बात कर रहे थे तो पुलिस वालों ने एफआईआर करने की वजह चिल्ला चोट करना शुरू कर दी जिसके कारण हमें अपने भाजपा नेताओं के साथ थाने पर ही प्रदर्शन करना पड़ा।