BLO Suspended : जिले में 9 नवंबर से चालू हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 में जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी एव कलेक्टर के निर्देशन में मतदाता सूची ने नाम जोड़ने की कार्यवाही बड़ी तेजी से चल रही है लेकिन जिला प्रशासन के आदेशों की अवहेलना कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता से नहीं लेने पर दोनों बीएलओ को मंहगा पड़ गया हैं.ग्वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण में तैनात इस बीएलओ के खिलाफ SDM ग्वालियर ग्रामीण पुष्पा पुषाम ने निलंबन की कार्रवाई की है.
इन पर हुई कार्यवाही :
एसडीएम पुष्पा पुषाम ने Khabarilal को जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय लाल टिपारा में बनाए गए मतदान केन्द्र संख्या-139 में बीएलओ के पद पर तैनात सहायक शिक्षक नरेश गुप्ता निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये साथ ही इसी प्रकार मतदान केन्द्र संख्या-143 शासकीय प्राथमिक विद्यालय ओढ़े का पुरा के बीएलओ सहायक शिक्षक योगेश नागोरिया भी निरीक्षण के समय ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये. उन्होंने बताया कि यह निरीक्षण गत 25 नवंबर दिन शुक्रवार को किया गया था,दोनों BLO को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए थे जिनका संतोषजनक जवाव नही मिलने पर निलंबन की कार्यवाही की गई हैं.
5 जनवरी को होगा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन :
बता दें जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का कार्य चल रहा है। इसके लिए अभियान चलाया गया है, जिसके तहत मतदाताओं के परिचय पत्र सुधारे जा रहे हैं और नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जा रहे हैं।जिले में ईपी रेश्यो, जेंडर रेश्यो सहित ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कलर में बदलने को लेकर चर्चा की। बता दें नौ नवंबर से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का शुभारंभ हुआ है। इसमें 08 दिसंबर तक आवेदन लिए जाएंगे एवं प्राप्त हुए आवेदनों का 26 दिसंबर तक निराकरण किया जाएगा। इसके बाद पांच जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।