उमरिया जिले में चलेगा विशेष चेकिंग अभियान : RTO उमरिया - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

उमरिया जिले में चलेगा विशेष चेकिंग अभियान : RTO उमरिया

Editor

उमरिया जिले में चलेगा विशेष चैकिंग अभियान : RTO उमरिया
whatsapp

आरटीओ उमरिया संतोष पॉल ने जानकरी देते हुए बताया कि उमरिया जिले में जिन वाहनों में Registration, Fitness, Insurance, Permit, Pollution आदि की वैधता समाप्त (Expire) हो गई है, ऐसे तमाम वाहनों पर परिवहन विभाग उमरिया के द्वारा दिनांक 01.04.2024 से मिले आगामी निर्देश तक विशेष चैकिंग अभियान चलाकर वाहनों की चैकिंग की जाएगी तथा नियम विरुद्ध वाहन संचालित पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी।

आरटीओ उमरिया संतोष पॉल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाये जाने के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन को लेकर भी नियमानुसार इस विषय को भी चैकिंग अभियान में अनिवार्य रूप से शामिल कर कार्यवाही की जाएगी।

उमरिया जिले में चलेगा विशेष चैकिंग अभियान : RTO उमरिया
Special checking campaign will run in Umaria district RTO Umaria
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।