आरटीओ उमरिया संतोष पॉल ने जानकरी देते हुए बताया कि उमरिया जिले में जिन वाहनों में Registration, Fitness, Insurance, Permit, Pollution आदि की वैधता समाप्त (Expire) हो गई है, ऐसे तमाम वाहनों पर परिवहन विभाग उमरिया के द्वारा दिनांक 01.04.2024 से मिले आगामी निर्देश तक विशेष चैकिंग अभियान चलाकर वाहनों की चैकिंग की जाएगी तथा नियम विरुद्ध वाहन संचालित पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी।
आरटीओ उमरिया संतोष पॉल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाये जाने के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन को लेकर भी नियमानुसार इस विषय को भी चैकिंग अभियान में अनिवार्य रूप से शामिल कर कार्यवाही की जाएगी।
