25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

MP News : जनसंख्या के हिसाब से मतदाताओं की संख्या कम हो , संबंधित बीएलओं को जारी होगें नोटिस :कलेक्टर

MP News : निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार जिले में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। आयोग के निर्देषानुसार 3 एवं 4 दिसंबर को जिले के सभी मतदान केन्द्रों में विषेष षिविर आयोजित कर मतदाता सूची ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

MP News : निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार जिले में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। आयोग के निर्देषानुसार 3 एवं 4 दिसंबर को जिले के सभी मतदान केन्द्रों में विषेष षिविर आयोजित कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने , हटाने तथा संषोधित करने का कार्य किया गया, इसके लिए मतदान केन्द्रो में बीएलओं के साथ साथ संबंधित क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं अन्य विभागीय अमले की ड्युटी लगाई गई है। साथ ही जिला स्तर से सुपरवाईजर एवं सेक्टर ऑफीसर भी नियुक्त किए गए है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्ण देव त्रिपाठी ने 4 दिसंबर को बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 214 एवं 257 का औचक निरीक्षण किया। मतदान केन्द्रों में जनसंख्या के मान से मतदाताओं की संख्या का परीक्षण किया गया, जो कम पाया गया। उन्होंने जिले भर के बीएलओं को निर्देष दिए है कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों में राज्य स्तर पर जनसंख्या के मान से दर्ज मतदाताओं के लक्ष्य के अनुरूप जिले के मतदान केंन्द्रों में मतदाता दर्ज किए जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्ण देव त्रिपाठी ने निर्देष दिए कि जिन पात्र लोगों के नाम सर्वे से छूटे हुए है उन्हें मतदाता सूची में जोड़ने हेतु संबंधित बीएलओ , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा अन्य मैदानी अमला जिनकी ड्युटी इस कार्य में लगाई गई है वे घर घर सर्वे करें तथा प्रत्येक घरवार रिकार्ड रखें। जिला स्तर या खण्ड स्तर से जब कोई अधिकारी निरीक्षण के लिए जाएं तो शत प्रतिषत घरों के सर्वे रिकार्ड उन्हें प्रस्तुत किए जाए, जिससे वे औचक रूप से किसी भी घर का निरीक्षण कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने संबंधी कार्यवाही का मूल्यांकन कर सके। इसके साथ ही स्त्री, पुरूष मतदाता अनुपात संबंधित क्षेत्र के अत्यंत पिछड़ी जन जाति तथा निषक्त जनों के नाम भी मतदाता सूची मे अनिवार्य रूप से जोड़े जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित क्षेत्र के एसडीएम सह रजिस्ट्रीकरण अधिकारी , तहसीलदार सह सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सुपरवाईजरों को निर्देष दिए है कि यह कार्य पूरी सतर्ककता के साथ किया जाए । बीएलओं वार मॉनीटरिंग की जाए तथा जहां भी जनसंख्या के मान से मतदाताओं की संख्या कम हो , संबंधित बीएलओं को नोटिस देकर यह कार्य पूर्ण कराया जाए।  इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाष्त नही की जाएगी।

 

error: NWSERVICES Content is protected !!