ADJ के घर चोर ने खाना बनाकर खाया फिर दिया वारदात को अंजाम - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

ADJ के घर चोर ने खाना बनाकर खाया फिर दिया वारदात को अंजाम

चोरी करने से पहले चोर द्वारा खाना बनाने का मामला रतलाम जिले का है,जहाँ जावरा नगर के मंशापूर्ण क्षेत्र में स्थित एडीजे न्यायाधीश उषा तिवारी के बंगले में दिनदहाड़े चोर ने वारदात को अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार न्यायाधीश बाहर ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Updated on:

ADJ के घर चोर ने खाना बनाकर खाया फिर दिया वारदात को अंजाम

चोरी करने से पहले चोर द्वारा खाना बनाने का मामला रतलाम जिले का है,जहाँ जावरा नगर के मंशापूर्ण क्षेत्र में स्थित एडीजे न्यायाधीश उषा तिवारी के बंगले में दिनदहाड़े चोर ने वारदात को अंजाम दिया।

सूत्रों के अनुसार न्यायाधीश बाहर गई हुई है । बंगले पर गार्ड तैनात था, लेकिन वह भी कहीं गया हुआ था। बुधवार दोपहर 12 से चार बजे के बीच चोर बंगले में घुसा तथा काफी देर तक वहां रहा। उसने घर मे रुपये व जेवर तलाश किये, उसने वहां खाना भी बनाकर खाया तथा कुछ समय आराम भी किया।

इसके बाद वह करीब एक हजार रुपये और चांदी की बिछिया लेकर भाग निकला शाम को पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने चोर की तलाश शुरू की। जावरा शहर थाना पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी चेक का चोर की तलाश करने में जुटी हुई है।

जबकि सीसीटीवी की जानकारी नहीं है की था या नहीं अभी तक इस मामले में जिले का कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।

RNVLive

आदित्य

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

error: NWSERVICES Content is protected !!