आपने महसूस किया होगा कि सोशल मीडिया का उपयोग दिन-ब-दिन बड़ी तेजी से बढ़ता चला जा रहा है। सोशल मीडिया का उपयोग चाहे प्रशासनिक स्तर पर हो सामाजिक स्तर पर हो यह हमारी रोजमर्रा की लाइफ में हो इसकी उपयोगिता ने अपना एक अलग स्थान बना लिया है।
सूचनाओं का आदान प्रदान करना हो या किसी मुद्दे पर अपना मत रखना हो तमाम चीजों के लिए सोशल मीडिया बहुत ही शानदार प्लेटफॉर्म बन चुका है। हालांकि कभी सोशल मीडिया का उपयोग समाज में अजरकता भी पैदा कर देता है।
फिलहाल सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के दमोह जिले के कलेक्टर का एक पोस्ट बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने जिले वासियों को यह जानकारी दी है कि अगले 15 जुलाई तक वे छुट्टी पर रहेंगे और उनकी जगह पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कलेक्टर के अतिरिक्त प्रभार पर रहेंगे। कलेक्टर दमोह ने अपनी इस बात को किसी न्यूज़ एंकर के तर्ज पर सोशल मीडिया में लिखा है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
उन्होंने लिखा है :