Damoh में 11 वर्षीय बालक को नहाने के दौरान जिंदा निगल गया मगरमच्छ - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

Damoh में 11 वर्षीय बालक को नहाने के दौरान जिंदा निगल गया मगरमच्छ

Sub Editor

Damoh में 11 वर्षीय बालक को नहाने के दौरान जिंदा निगल गया मगरमच्छ
whatsapp

🐊 मगरमच्छ ने 11 वर्षीय बालक कृष्णा लोधी को निगला

एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुटी

व्यारमा नदी में मगरमच्छ की तलाश जारी

पिता अर्जुन लोधी के साथ नदी में नहाने गया था बालक,

दमोह के नोहटा थाना क्षेत्र के कनियाघाट की घटना

11 वर्षीय बालक को मगरमच्छ ने निगला

एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी

एंकर – दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत कनियाघाट पर व्यारमा नदी में 11 वर्षीय बेटे कृष्णा लोधी अपने पिता अर्जुन लोधी और गांव वालों के साथ नहाने के लिए गया हुआ था, तभी कृष्णा को मगरमच्छ ने मुंह में दबा लिया और पानी में चला गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी नोहटा अरविंद सिंह, वन रेंजर विक्रम चौधरी, प्रधान आरक्षक श्री राम, सहित पुलिस वन विभाग टीम एसडीआरएफ़ की टीम पहुँची और रेस्क्यू ऑपरेशन कर बालक खोजने में जुटी हुई है.

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।