बुधनी के मिडघाट के पास तीसरी लाइन में रन ओवर होने से हुई 1 बाघ के शावक की मौत - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

बुधनी के मिडघाट के पास तीसरी लाइन में रन ओवर होने से हुई 1 बाघ के शावक की मौत

कल बुधनी के मिडघाट के पास तीसरी लाइन में ट्रेन से कट कर एक बाघ के शावक की मौत हुई और दो शावक गंभीर घायल हुए थे जिनका रेस्क्यू कल भोपाल से टीम कर रही थी पर बार बार बाघिन ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

बुधनी के मिडघाट के पास तीसरी लाइन में रन ओवर होने से हुई 1 बाघ के शावक की मौत

कल बुधनी के मिडघाट के पास तीसरी लाइन में ट्रेन से कट कर एक बाघ के शावक की मौत हुई और दो शावक गंभीर घायल हुए थे जिनका रेस्क्यू कल भोपाल से टीम कर रही थी पर बार बार बाघिन शावको के पास आ रही थी एवं पूरी रात बाघिन बच्चो के पास बैठी रही जिसके चलते कल से आज दोपहर तक रेस्क्यू नहीं हो सका दोपहर बाद रेस्क्यू सफल हुआ घायल शावको को रेल से रेस्क्यू कर भीमबेटका स्टेशन पर उतारा गया वहा से वन विभाग की स्पेशल रेस्क्यू जीप से भोपाल वन विहार ले जाया गया यहां हादसा हुआ वहा कोई वाहन नहीं जा सकता 7 किलोमीटर पैदल जा कर स्पॉट पर टीम पहुंची थी

मृतक शावक का बुधनी वन प्रांगण में अंतिम संस्कार किया

RNVLive

आदित्य

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

error: NWSERVICES Content is protected !!