इंदौर PNB बैंक में लूट का आरोपी यूपी के एटा जिले से गिरफ्तार - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

इंदौर PNB बैंक में लूट का आरोपी यूपी के एटा जिले से गिरफ्तार

Sub Editor

इंदौर PNB बैंक में लूट का आरोपी यूपी के एटा जिले से गिरफ्तार
whatsapp
  • इंदौर पुलिस ने लूट मामले में अरुण सिंह को न्यायालय से 5 दिनों के लिए लिया अभिरक्षा में
  • विजयनगर थाना क्षेत्र का है मामला
  • पंजाब नेशनल बैंक से 6 लाख 64 हजार की थीं लुट
  • उत्तर प्रदेश के एटा जिले से गिरफ्तार किया था
  • घर से 3 लाख बरामद कर चुकी है पुलिस

इंदौर में पंजाब नेशनल बैंक में 6 लाख 64 हजार के लूट की घटना को अंजाम देने वाले अरुण सिंह को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया जहां से तमाम सबूत और पूछताछ के लिए 5 दिनों की अभिरक्षा पर लिया गया है पूछताछ में आर्थिक तंगी और अन्य कई कारण बताए जा रहे हैं…।

बता दे इंदौर के विजयनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पिछले दिनों लूट की वारदात को एक व्यक्ति द्वारा अंजाम दिया गया था जिसके बाद पुलिस ने तमाम सीसीटीवी फुटेज और सबूत के आधार पर बाणगंगा थाना क्षेत्र के कॉलोनी में पहुंचकर उसके घर से 3 लाख नगद बंदूक और तमाम वस्तुएं बरामद की गई थी इसके बाद क्राइम ब्रांच द्वारा अरुण सिंह को उत्तर प्रदेश के एटा से गिरफ्तार किया गया था जब उसे इंदौर लाया गया और माननीय न्यायालय में पेश कर 5 दिन की अभिरक्षा में लिया गया है ताकि उसे लूट संबंधित अन्य जो रुपए हैं वह बरामद किए जा सके तो वहीं दूसरी ओर उसे तमाम पूछताछ की जाए प्रारंभिक पूछताछ में उसने आर्थिक तंगी और कई तरह की बातें भी बताइए तो वहीं लूट के बारे में उसका कहना है कि लूट के बाद उसने एलसीडी टीवी खरीदने में रुपए दिए थे और उसके बाद शराब पी रहा था कि तभी कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा अन्य रुपए लेकर फरार हो गए उसके बाद वह ग्वालियर होता हुआ आगरा पहुंचा था जब पुलिस आगरा पहुंची तो वह अपने मामा के यहां एटा में चला गया जहां से पुलिस ने उसे पकड़ लिया बात यह भी सामने आ रही है कि वह पहले जहां पर नौकरी करता था वहां के प्राइवेट फंड को लेकर भी उसकी कहा सुनी हुई थी और उसे उसकी निजी रुपया भी नहीं मिल रहा था इन बातों से आहत होकर उसने यह वारदात को अंजाम दिया इन इन बातों से आहत होकर उसने यह वारदात को अंजाम दिया इन्हीं सब कर्म को लेकर अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है…।

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।