25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Sardar Vallabhbhai Patel death anniversary: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर पाली महाविद्यालय में हुआ पौधारोपण

Sardar Vallabhbhai Patel death anniversary: आज भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 72वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। आज ही के दिन यानी 15 दिसंबर, 1950 को मुंबई में उनका निधन हो गया था। सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Sardar Vallabhbhai Patel death anniversary: आज भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 72वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। आज ही के दिन यानी 15 दिसंबर, 1950 को मुंबई में उनका निधन हो गया था। सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे। देश को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पाली महाविद्यालय में हुआ वृक्षारोपण:

शासकीय महाविद्यालय प्रशासन एवं युवा टीम उमरिया के द्वारा लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पटल पर माल्यार्पण कर 10 पौधे लगाकर पौधरोपण किया गया।

Sardar Vallabhbhai Patel death anniversary: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर पाली महाविद्यालय में हुआ पौधारोपण

सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा :

शासकीय महाविद्यालय पाली के प्राचार्य डॉ गंगाधर ढोके ने कहा कि देश के स्वतंत्रता में सरदार पटेल जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा और देश का एकत्रीकरण उनकी दृढ़ संकल्प शक्ति के बिना असंभव माना जाता है।

प्रोफेसर हरलाल अहिरवार ने कहां की सशक्त और समृद्ध भारत की नीव रखने वाले लौह पुरुष भारत रत्न सदा वल्लभभाई पटेल जी आपका  एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना अभूतपूर्व योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

 सरदार पटेल हमेशा युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहेंगे :

टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि सचमुच में अद्भुत सरदार पटेल हर समय नदी की बाढ़ कि जिसमें सब बह जाया करते हैं लेकिन कुछ ऐसे होते हैं ज्योति हास बनाया करते हैं भारत माता की अतुलनीय सेवा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी नेकी और इसके लिए देश उनके सामने नतमस्तक है सरदार पटेल हमेशा युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहेंगे।

ये रहे उपस्थित :

इस दौरान पाली महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर गंगाधर ढोके, प्रोफेसर हरलाल अहिरवार, भूपेंद्र रावत, खेल युवा कल्याण विभाग ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्याम शर्मा,युवा टीम से हिमांशु तिवारी, ज्योति विश्वकर्मा, नरेश प्रजापति, राहुल सिंह ,सुनील प्रजापति, महाविद्यालय विद्यार्थी आनंद सिंह, रामविलास यादव, पुष्पेंद्र सिंह एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

error: NWSERVICES Content is protected !!